Noida Crime News: अकाउंटेंट से बना वाहन चोर, पुलिस भी हो गई Shock! सामने आई बुरी लत

Noida Crime News: दिल्ली से सटे नोएडा से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक ऐसे वाहन चोर को पकड़ा है जो पढ़ा-लिखा ग्रेजुएट है. पुलिसे उसके पास से 9 वाहन बरामद किये हैं.

Noida Crime News: दिल्ली से सटे नोएडा से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक ऐसे वाहन चोर को पकड़ा है जो पढ़ा-लिखा ग्रेजुएट है. पुलिसे उसके पास से 9 वाहन बरामद किये हैं.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Noida vechicle thief arrested

Noida vechicle thief arrested Photograph: (Social)

Noida Crime News: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक बड़ा ही अजीबोगरीब मामला वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक ऐसे बाइक चोर को गिरफ्तार किया है, जो कि नशे की लत के चलते नौकरी गंवा बैठा था, उसके बाद वाहन चोरी करने पर उतर आया था. पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पढ़ा-लिखा है, लेकिन अपने नशे की लत की चलते नौकरी गंवाने के बाद वाहन चोर बन गया.

Advertisment

जानकारी के मुताबिक नोएडा की सेक्टर-58 थाना पुलिस ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया है. पुलिस ने 2 चोरों को पकड़ा है, जिनकी पहचान रविंद्र और हेमंत के रूप में हुई है, दोनों के पास से 9 बाइकें बरामद की गई हैं. पुलिस ने बताया कि रविंद्र अपने साथी के साथ रेकी करता फिर बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था और उन्हें सस्ते दामों पर बेच दिया करता था. 

कैसे बना वाहन चोर

बताया जा रहा है कि रविंद्र बीकॉम ग्रेजुएट है. वह कई बड़ी कंपनियों में अकाउंटेंट की जॉब कर चुका है, लेकिन नशे की लत के कारण उसे अपनी जॉब से हाथ धोना पड़ा. इसी बीच रविंद्र की अपने घर के पास में ही जूस की दुकान लगाने वाले हेमंत उर्फ शानू से मुलाकात हुई. वह उसकी दुकान पर जूस पीने जाया करता था. इसी दौरान दोनों के दोस्ती बढ़ गई. नौकरी छूटने के बाद रवींद्र ने हेमंत के साथ बाइक चोरी करने का प्लान बनाया. उसके बाद दोनों चोरी की वारदात को अंजाम देने लगे. ये लोग अलग-अलग इलाकों से बाइक चोरी किया करते थे फिर उसे सस्ते दामों में बेच दिया करते थे. 

पढ़ा-लिखा था चोर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से 9 बाइकें बरामद हुई हैं, जिसमें से पांच बाइकों को हमने अलग-अलग मुकदमों में आईडेंटिफाई कर लिया है. एक आरोपी पढ़ा-लिखा बीकॉम ग्रेजुएट है और कई कंपनियों में बतौर अकाउंटेंट भी रह चुका है. वहीं दूसरी ओर आरोपी जूस की दुकान चलाता था. फिलहाल, दोनों सलाखों के पीछे हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में आज भी छाया घना कोहरा, सड़कों पर रेंगते दिख रहे वाहन

UP News up Crime news noida news Delhi NCR up news in hindi state news Noida News Hindi state News in Hindi
Advertisment