/newsnation/media/media_files/2025/11/27/cm-yogi-inaugrate-medanta-hospital-2025-11-27-23-53-40.jpg)
CM Yogi inaugrate medanta hospital Photograph: (CM Yogi X Account)
UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गौतमबुद्ध नगर पहुंचकर जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और सेक्टर-50 में बने मेदांता अस्पताल का निरीक्षण किया. एयरपोर्ट के निरीक्षण के बाद वे सीधे मेदांता अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने रिबन काटकर इसका औपचारिक उद्घाटन किया. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि मेदांता अस्पताल चिकित्सा सेवाओं का एक भरोसेमंद नाम रहा है और यहां मरीजों को नवीनतम तकनीकों के साथ उपचार उपलब्ध कराया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बड़े और ठोस सुधार किए हैं. पहले उत्तर प्रदेश की पहचान अवैध गतिविधियों और माफिया नेटवर्क से जुड़ी होती थी, लेकिन आज हर जिले में अस्पतालों के निर्माण और चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार ने इसे “वन डिस्ट्रिक्ट, वन हॉस्पिटल” का नया रूप दिया है.
हाउसिंग और हॉस्पिटल निर्माण के नियमों को किया सरल
सीएम ने बताया कि सरकार ने हाउसिंग और हॉस्पिटल निर्माण के नियमों को सरल किया है, ताकि संस्थानों को बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधाएं मिल सकें. इसके साथ ही 10 करोड़ नागरिकों को आयुष्मान भारत और जन आरोग्य योजनाओं से जोड़ा गया है, जिससे गरीबों को गुणवत्तापूर्ण इलाज मिल सके.
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेवर एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. उनके साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. नायडू, जेवर विधायक, विधायक पंकज सिंह, प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह और मेदांता के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहन भी मौजूद रहे. सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखते हुए करीब 1200 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी और कार्यक्रमों को देखते हुए कई रूट डायवर्ट किए गए.
CM ने एयरपोर्ट की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की
अधिकारियों के अनुसार नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. अगले महीने इसके उद्घाटन की योजना है, और इसी तैयारी के तहत मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की. बैठक में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, डीजीसीए, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो समेत कई एजेंसियों के अधिकारी शामिल हुए. समीक्षा रिपोर्ट के आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उद्घाटन की तारीख तय करने के लिए समय मांगा जाएगा.
इस पूरे दौरे का उद्देश्य प्रदेश में स्वास्थ्य और एयर कनेक्टिविटी से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट्स की प्रगति का आकलन करना और आगामी उद्घाटनों की तैयारियों को अंतिम रूप देना था.
यह भी पढ़ें: CM Yogi की इस योजना ने यूपी को पहुंचाया शीर्ष पर, रोजगार में दिखा उछाल, पर्यावरण संरक्षण में भी ऐतिहासिक कदम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us