Devshayani Ekadashi 2025: देवशयनी एकादशी और तुलसी का क्या है कनेक्शन, किन 3 उपायों से मिलता है ये खास वरदान
मंदाकिनी के पिता का हुआ निधन, इमोशनल नोट शेयर कर कहा- 'कोई शब्द दर्द बयां नहीं कर सकता'
भूस्खलन के बाद मनाली-लेह राजमार्ग बंद, वाहनों को 'रोहतांग पास' से किया गया डायवर्ट
AUS vs WI: स्टीव स्मिथ की वापसी, ये खिलाड़ी गए बाहर, दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 घोषित
ना प्रियंका, ना आलिया, ग्लोबल लेवल पर ऐसा करने वाली पहली इंडियन सेलेब्रिटी बनीं दीपिका पादुकोण
UP Murder News: लखनऊ में दामाद ने सास-ससुर का किया मर्डर, जानें आखिर क्या थी वजह
भारी बारिश से केदारनाथ यात्रा बाधित, मुनकटिया स्लाइडिंग जोन में भूस्खलन के चलते बंद हुआ रास्ता
घरेलू निवेशकों ने जनवरी-जून में भारतीय रियल एस्टेट में 1.4 अरब डॉलर का किया निवेश
मतदाता सूची में आपका नाम है या नहीं, ये है चेक करने का आसान तरीका

बाबरी मस्जिद ट्रस्ट में अयोध्या के किसी शख्स का नहीं नाम, मुस्लिम समाज हुआ दुखी

सुन्नी वक्फ बोर्ड ने इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन नाम से मस्जिद बनाने के लिए ट्रस्ट की घोषणा कर दी है. ट्रस्ट में कुल 15 सदस्य होंगे जिनमें से नौ सदस्यों के नाम घोषित किए गए हैं. बाबरी मस्जिद (Babri Musjid) के लिए सालों लड़ाई लड़ने वाले पक्षकारों को

सुन्नी वक्फ बोर्ड ने इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन नाम से मस्जिद बनाने के लिए ट्रस्ट की घोषणा कर दी है. ट्रस्ट में कुल 15 सदस्य होंगे जिनमें से नौ सदस्यों के नाम घोषित किए गए हैं. बाबरी मस्जिद (Babri Musjid) के लिए सालों लड़ाई लड़ने वाले पक्षकारों को

author-image
Kuldeep Singh
New Update
babri masjid

बाबरी मस्जिद ट्रस्ट में अयोध्या के किसी शख्स का नहीं नाम( Photo Credit : फाइल फोटो)

अयोध्या (Ayodhya) में बाबरी मस्जिद (Babri Musjid) की तरफ से बने ट्रस्ट (Trust) में अयोध्या के किसी शख्स का नाम नहीं है, इसे  लेकर मुस्लिम समाज दुखी है. अयोध्या मामले में पक्षकार रहे इकबाल अंसारी (Iqbal Ansari) और हाजी महबूब (Haji Mahboob) ने कहा कि ट्रस्ट बनाने को लेकर ना ही उनसे कोई बात हुई है और ना ही वे लोग इसमें शामिल होना चाहते हैं. श्रीराम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में अंतिम सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी मस्जिद के दावे को खारिज कर दिया था और पूरी भूमि श्रीराम जन्मभूमि को सौंपते हुए सरकार को मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाने का आदेश दिया था.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः देश में 16 लाख के करीब पहुंचे कोरोना के मामले, 24 घंटों में 52 हजार से ज्यादा मामले

कोर्ट ने दिया था मस्जिद के लिए अलग जमीन देने का आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में सुन्नी वक्फ बोर्ड को भी खास जगह पर मस्जिद के लिए भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राममंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र नाम से ट्रस्ट का गठन हो चुका है. अब पांच अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi in Ayodhya) भूमि पूजन करने आ रहे हैं.

लखनऊ में बुधवार को सुन्नी वक्फ बोर्ड ने इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन नाम से मस्जिद बनाने के लिए ट्रस्ट की घोषणा कर दी है. 15 सदस्यीय इस ट्रस्ट में अब तक नौ सदस्यों के नाम घोषित किए गए हैं. इसके सर्वेसर्वा वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जफर अहमद फारूकी स्वयं बने हैं. जबकि बाबरी मस्जिद के लिए सालों लड़ाई लड़ने वाले पक्षकारों को कोई जगह नहीं दी गई है. इकबाल अंसारी ने इस मामले में कहा कि रौनाही के धन्नीपुर में जहां मस्जिद बनेगी वहां के लोगों की भी उपेक्षा की गई है.

यह भी पढ़ेंः सरकारी और निजी स्कूलों के लिए अब एक जैसे नियम, मनमानी और फीस पर लगेगी लगाम

उनका कहना है कि पक्षकार फारूक अहमद, मौलाना बादशाह खान,अब्दुल रहमान, मिसबाहुद्दीन और हाजी महबूब की भी उपेक्षा हुई है. हमने तो पहले ही कह दिया था कि वक्फ बोर्ड की अयोध्या से बाहर बनने वाली मस्जिद से उनका कोई लेना देना नहीं होगा. हाजी महबूब समेत कई मुस्लिम धर्मगुरु पहले भी मस्जिद के लिये दी गयी जगह को लेकर नाराज रहे हैं और अब ट्रस्ट में ना शामिल किये जाने को लेकर बेहद नाराज हैं.

Source : News Nation Bureau

Ayodhya PM Modi in Ayodhya Ayodhya Ram Mandir ram-mandir babri-masjid
      
Advertisment