UP Toll Tax Hike: टोल दरों में बढ़ोतरी का यूपी पर पड़ा कितना असर, इन 5 एक्सप्रेसवे पर सफर हुआ महंगा

UP Toll Tax Hike: एनएचएआई ने देश भर में 1 अप्रैल से टोल दरों में इजाफा कर दिया है. इसका असर कई राज्यों में देखने को मिलेगा. बात अगर उत्तर प्रदेश की करें तो यहां लोगों की जेब ढीली होने वाली है. आइए जानते हैं कितना महंगा होगा सफर

UP Toll Tax Hike: एनएचएआई ने देश भर में 1 अप्रैल से टोल दरों में इजाफा कर दिया है. इसका असर कई राज्यों में देखने को मिलेगा. बात अगर उत्तर प्रदेश की करें तो यहां लोगों की जेब ढीली होने वाली है. आइए जानते हैं कितना महंगा होगा सफर

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
UP Toll Tax Hike

UP Toll Tax Hike Photograph: (Social)

UP Toll Tax Hike: देश भर में मंगलावर यानी 1 अप्रैल से एनएचएआई ने टोल टैक्स रेट में इजाफा कर दिया है. इसका असर उत्तर प्रदेश आने-जाने वालों पर भी देखने को मिलेगा. टोल दरों में यह संशोधन  31 मार्च की मध्य रात से लागू हो चुका है, जिससे वाहन चालकों को अब सफर के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे.

Advertisment

इन एक्सप्रेसवे पर महंगा पड़ेगा सफर

यूपी में टोल टैक्स बढ़ने से खासतौर पर पांच प्रमुख एक्सप्रेसवे पर सफर महंगा हो गया है. इनमें यमुना एक्सप्रेसवे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे और लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे शामिल हैं.

नई टोल दरें

एनएचएआई द्वारा जारी नए टोल चार्जेस के अनुसार यमुना एक्सप्रेसवे पर कार चालकों को अब प्रति किलोमीटर 10 पैसे अधिक चुकाने होंगे. इसके अलावा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर छोटे वाहनों के लिए टोल में औसतन 5% की वृद्धि हुई है. वहीं  पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बस और ट्रक चालकों को 15-20% तक अधिक भुगतान करना पड़ेगा. गंगा एक्सप्रेसवे की बात करें तो इस निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे पर भी नई दरें लागू होते ही प्रभावी होंगी. लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे पर यात्रियों को अब 10% तक अधिक टोल चुकाना होगा. 

यात्रियों पर बढ़ेगा बोझ

टोल दरों में वृद्धि से आम लोगों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा. खासतौर पर रोजाना यात्रा करने वाले लोग और ट्रांसपोर्टर्स इस बढ़ोतरी से ज्यादा प्रभावित होंगे. इससे सामान ढुलाई का खर्च भी बढ़ेगा, जिसका असर आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर पड़ सकता है.

यात्रियों के लिए सुझाव

फास्टैग का इस्तेमाल करें, ताकि टोल प्लाजा पर समय और ईंधन की बचत हो.

यात्रा से पहले टोल दरों की जानकारी लेकर बजट प्लान करें.

सार्वजनिक परिवहन का अधिक उपयोग कर बढ़ते खर्च से बचा जा सकता है.

एनएचएआई का तर्क

एनएचएआई ने टोल दरों में बढ़ोतरी का कारण मेंटेनेंस और सड़क सुरक्षा उपायों में होने वाले खर्च को बताया है. अधिकारियों के अनुसार, हर साल अप्रैल में टोल दरों की समीक्षा की जाती है और महंगाई दर को ध्यान में रखते हुए इनका संशोधन किया जाता है.

यह भी पढ़ें: UP News: अवैध ई-रिक्शा और ऑटो वालों के खिलाफ योगी सरकार का बड़ा एक्शन, 1 अप्रैल से होगी कार्रवाई

यह भी पढ़ें: UP News: फीस न देने पर स्कूल प्रशासन ने प्रवेश पत्र छीनकर स्कूल से निकाला, आहत छात्रा ने लगा ली फांसी

UP News Uttar Pradesh NHAI toll tax UP NHAI toll tax hike toll tax hike news state news state News in Hindi UP Toll Tax Hike
      
Advertisment