योगी सरकार का बड़ा एलान, यूपी में इन 11 राज्यों से आने वालों पर लागू हुए नए नियम

योगी सरकार (Yogi Government) तीसरी लहर (Third Wave) को लेकर ज्यादा सतर्क दिख रही है. यही वजह है कि देश में 3 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिविटी रेट वाले 11 राज्यों से यूपी में आने वालों के लिए शनिवार से नए नियम लागू कर दिए गए हैं.

योगी सरकार (Yogi Government) तीसरी लहर (Third Wave) को लेकर ज्यादा सतर्क दिख रही है. यही वजह है कि देश में 3 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिविटी रेट वाले 11 राज्यों से यूपी में आने वालों के लिए शनिवार से नए नियम लागू कर दिए गए हैं.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
file photo

Yogi Government new Corona Rules ( Photo Credit : NewsNation)

Cororna की तीसरी लहर (Third Wave) को लेकर योगी सरकार (Yogi Government) पहले से और भी ज्यादा सख्त और सतर्क नजर आ रही है. जिसका अंदाजा योगी सरकार द्वारा किये गए नए एलान से लगाया जा सकता है. जिसके तहत, कोरोना से बचाव हेतु सरकार ने बाहर से आने वाले लोगों पर नए नियम लागू किये हैं. ये सिर्फ उन्हीं लोगों पर लागू हुए हैं जो देश में 3 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिविटी रेट वाले 11 राज्यों से यूपी में आ रहे हैं. नए नियमों के मुताबिक, 11 चिन्हित राज्यों से यूपी में आने वालों के लिए कोरोना की आरटीपीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट या कोरोना के दोनों डोज का प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: योगी कैबिनेट का जल्द होगा विस्तार, नए मंत्रियों के नाम तय, जानें किसे मिल सकती है जगह

बता दें कि, नए नियम लागू होने के बाद प्रदेश के सभी हवाई अड्डे, बस अड्डों व रेलवे स्टेशनों पर बाहर से आ रहे लोगों की सख्ती के साथ स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है. प्रदेश में आने वाले यात्री के पास अगर कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट चार दिन पुरानी नहीं होगी या फिर कोरोना टीकाकरण प्रमाण पत्र नहीं होगा तो ऐसे यात्रियों को यूपी में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. आगामी 31 जुलाई तक इन राज्यों से आ रहे लोगों पर सख्ती की जाएगी. फिर पॉजिटिविटी रेट के अनुसार राज्यों की नई सूची अपडेट होगी. 

ये हैं वो 11 राज्य 
जानकारी के अनुसार, जिन 11 राज्यों से आने वाले लोगों पर सख्ती की जा रही है उनमें मेघालय, त्रिपुरा, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, गोवा व अरूणांचल प्रदेश शामिल हैं. इन राज्यों में पॉजिटिविटी रेट तीन प्रतिशत से ज्यादा है. इन्हें 20 जुलाई से 23 जुलाई के बीच की कोरोना जांच रिपोर्ट दिखानी होगी. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डा. डीएस नेगी ने बताया कि एक अगस्त से 15 अगस्त तक किन-किन राज्यों से आने वाले लोगों पर सख्ती की जाएगी इसकी सूची जल्द तैयार की जाएगी. इन राज्यों के लोगों को 28 जुलाई से 31 जुलाई के मध्य कराई गई कोरोना जांच की रिपोर्ट या फिर दोनों टीके लगाए जाने का प्रमाण पत्र साथ लाना होगा.

यह भी पढ़ें: 'UP में जिसे अपनी प्रॉपर्टी जब्त करवानी हो, वह गलत काम करे', CM योगी का कड़ा संदेश 

अगस्त के आखिरी सफ्ताह तक आ सकती है तीसरी लहर
कई देशों में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक के बाद अब भारत में भी एक्सपर्ट्स ने आशंका जताई है कि कोरोना की तीसरी लहर अगस्त के अंतिम सप्ताह में आ सकती है. ऐसे में जब यूपी में इस समय सिर्फ 0.01 फीसद पॉजिटिविटी रेट है, तो तीसरी लहर को रोकने के लिए और संक्रमण न बढ़े इसलिए सख्ती की जा रही है.

HIGHLIGHTS

  • RTPCR test की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य 
  • कोरोना के दोनों डोज का प्रमाण पत्र भी साथ लाना होगा 
Uttar Pradesh corona-third-wave Uttar Pradesh Government corona rules Uttar Pradesh Government new corona rules
      
Advertisment