/newsnation/media/media_files/2025/10/29/new-8-expressway-in-up-2025-10-29-13-52-36.jpg)
New Expressway in UP: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में बेहतर सड़क नेटवर्क और औद्योगिक विकास के लिए कई नए एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट्स की योजना तैयार की है. इसके तहत जल्द ही प्रदेश में 8 नए एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो जाएंगे. खास बात यह है कि इन एक्सप्रेसवे का प्रदेश के 30 जिलों को सीधा फायदा मिलेगा. क्योंकि ये एक्सप्रेसवे इन सभी जिलों से कनेक्ट होंगे. इन सड़कों से न केवल धार्मिक व पर्यटन स्थलों की पहुंच आसान होगी, बल्कि निवेश और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
1. चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे
करीब 120 किलोमीटर लंबा चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे राज्य का पहला प्रस्तावित प्रोजेक्ट है. यह चित्रकूट को वाराणसी और बांदा जिलों से जोड़ेगा. जुलाई 2025 में इसे मंजूरी मिल चुकी है और साल 2026 के अंत तक इसके पूरा होने की उम्मीद है. इसके बन जाने पर चित्रकूट धाम तक पहुंच आसान होगी और पर्यटन को नया आयाम मिलेगा.
2. जालौन-बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे लिंक
दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट जालौन जिले को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाला 115 किलोमीटर लंबा मार्ग है. शुरुआत में इसे 4 लेन का बनाया जाएगा, बाद में 6 लेन तक विस्तार होगा. इसके लिए 63 गांवों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी, जिससे ग्रामीण इलाकों में भूमि मूल्य और औद्योगिक गतिविधियां बढ़ने की संभावना है.
3. विंध्य एक्सप्रेसवे-सबसे लंबा प्रोजेक्ट
विंध्य एक्सप्रेसवे लगभग 320 किलोमीटर लंबा होगा और यह प्रयागराज से शुरू होकर मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली होते हुए सोनभद्र तक जाएगा. इस प्रोजेक्ट पर करीब 23,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसे 2-3 वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. यह मार्ग पूर्वांचल व विंध्य क्षेत्रों की कनेक्टिविटी को नई दिशा देगा.
4. विंध्य–पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेसवे
100 किलोमीटर लंबा यह लिंक चंदौली से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (गाजीपुर) को जोड़ेगा. करीब 7,000 करोड़ रुपये की लागत वाला यह कॉरिडोर न केवल यातायात सुगम करेगा बल्कि पर्यटन और आर्थिक विकास को भी प्रोत्साहित करेगा.
5. हरिद्वार लिंक एक्सप्रेसवे
मेरठ से हरिद्वार तक नया लिंक एक्सप्रेसवे तैयार किया जा रहा है. यह गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा और पूर्वी यूपी को हरिद्वार तक सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. इसके लिए 50 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हो चुका है.
6. आगरा–लखनऊ गंगा लिंक एक्सप्रेसवे
90 किलोमीटर लंबा यह नया एक्सप्रेसवे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा. लगभग 7,488 करोड़ रुपये की लागत वाला यह प्रोजेक्ट 2025 के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है.
7. जेवर लिंक एक्सप्रेसवे
सबसे चर्चित प्रोजेक्ट जेवर लिंक एक्सप्रेसवे है, जो यमुना एक्सप्रेसवे को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) से जोड़ेगा. इसे बुलंदशहर के रास्ते गंगा एक्सप्रेसवे तक बढ़ाया जाएगा. इस प्रोजेक्ट को मंजूरी और बजट दोनों मिल चुके हैं और निर्माण कार्य इस वर्ष के अंत तक शुरू होने की संभावना है.
8 चित्रकूट-रीवा लिंक एक्सप्रेसवे
उत्तर प्रदेश को मध्य प्रदेश से जोड़ने के लिए एक और बड़ा एक्सप्रेसवे बनकर तैयार होगा. इस एक्सप्रेसवे को चित्रकूट-रीवा लिंक एक्सप्रेसवे नाम दिया गया है. इसे चित्रकूट से मध्य प्रदेश के रीवा तक करीब 70 किलोमीटर तक विस्तार दिया जाएगा. खास बात यह है कि ये रास्ता बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से भी जुड़ेगा. ऐसे में पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी दोनों की एमपी से कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी.
बता दें कि इन सभी प्रोजेक्ट्स के पूरा होने पर उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे नेटवर्क वाला राज्य बन जाएगा, जो विकास, पर्यटन और औद्योगिक निवेश के नए द्वार खोलेगा.
यह भी पढ़ें - UP News: योगी सरकार ने गन्ना किसानों को दिया बड़ा तोहफा, 30 रुपए प्रति क्विंटल किया इजाफा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us