STF छापे में NCERT की 35 करोड़ की किताबें बरामद, अखिलेश ने सरकार पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के मेरठ में देर रात एसटीएफ और पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की किताबें छापने वाले एक अवैध प्रिंटिंग प्रेस का भंडाफोड़ किया. छापे के दौरान करीब 35 करोड़ रुपए कीमत की किताबें

उत्तर प्रदेश के मेरठ में देर रात एसटीएफ और पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की किताबें छापने वाले एक अवैध प्रिंटिंग प्रेस का भंडाफोड़ किया. छापे के दौरान करीब 35 करोड़ रुपए कीमत की किताबें

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
meerut

मेरठ ( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के मेरठ में देर रात एसटीएफ और पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की किताबें छापने वाले एक अवैध प्रिंटिंग प्रेस का भंडाफोड़ किया. छापे के दौरान करीब 35 करोड़ रुपए कीमत की किताबें बरामद की गईं. इस मामले में एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले को लेकर समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें: मदरसा में पढाई जाएंगी एनसीईआरटी की किताबें

मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय कुमार साहनी ने बताया, मेरठ जनपद के परतापुर थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की किताबों की छपाई कर आसपास के राज्यों में इनकी आपूर्ति की जाती थी.

एसएसपी ने बताया, एक सूचना के आधार पर एसटीएफ और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारा. इस दौरान एनसीईआरटी की करीब 35 करोड़ रुपये कीमत की किताबें बरामद की गई हैं. इसके साथ ही छह प्रिंटिंग प्रेस भी बरामद की गई है. पूछताछ में जानकारी मिली कि ये दिल्ली समेत उत्तराखंड और आसपास के कई राज्यों में किताबें सप्लाई करते थे.

ये भी पढ़ें: डिजिटल इंडिया के सही मायने में पहले आर्किटेक्ट थे राजीव गांधी, 7 बड़े काम

वहीं, मौके से करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है. इसके अलावा गोदाम और प्रिंटिंग प्रेस मशीन जहां चलती थी, उस स्थान को सील कर दिया गया है. सारा सामान सचिन गुप्ता नाम के शख्स पर थी. गुप्ता की तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं. साथ ही आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

उधर इस मामले को समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा, शिक्षा-नीति में बदलाव करने वाली भाजपा पहले अपने उन नेताओं को नैतिक-शिक्षा के पाठ पढ़ाए जो करोड़ों रुपए के 'नकली किताबों' के गोरखधंधे में संलिप्त हैं. नकली ईमानदारी का चोगा ओढ़े लोगों का सच अब सामने आ गया है.

Source : IANS/News Nation Bureau

Akhilesh Yadav UP STF NCERT Meerut ncert books Ncert books यूपी एसटीएफ STP UP UP NCERT
      
Advertisment