समाजवादी पार्टी की पहली लिस्ट में 159 प्रत्याशियों के नाम, अखिलेश करहल से लड़ेंगे चुनाव

अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं सपा के दिग्गज नेता आजम खान को पार्टी ने रामपुर से मैदान में उतारा है, जबकि उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान स्वार सीट से दावेदारी पेश करेंगे.

author-image
Pradeep Singh
एडिट
New Update
AKHILESH YADAV

अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव( Photo Credit : News Nation)

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट सोमवार को जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 159 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में अखिलेश यादव का भी नाम शामिल है. अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं सपा के दिग्गज नेता आजम खान को पार्टी ने रामपुर से मैदान में उतारा है, जबकि उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान स्वार सीट से दावेदारी पेश करेंगे. जबकि उत्तर प्रदेश की सबसे चर्चित सीट कैराना से नाहिद हसन को समाजवादी पर्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.

Advertisment

publive-image

यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस परेड को लेकर नई गाइडलाइंस जारी, जानें किसे मिली अनुमति

इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने औरैया के दिबियापुर से प्रदीप कुमार यादव, कानपुर की बिठूर विधानसभा से मुनिद्रा शुक्ला, कानपुर देहात की रसूलाबाद सीट से कमलेश चन्द्र दिवाकर, बदायूं से मोहम्मद रिजवान और फिरोजाबाद से सैफुरहमान को अपना उम्‍मीदवार बनाया है. 

publive-image

उत्तर प्रदेश में कब-कब है वोटिंग
यूपी में इस बार सात चरणों में मतदान होना है. इसकी शुरुआत 10 फरवरी को पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. इसके बाद दूसरे चरण में राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा. वहीं, तीसरे चरण में 59, चौथे चरण में 60, पांचवें चरण में 60 सीटों, छठे चरण में 57 और सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा.

publive-image

10 फरवरी को पहले चरण के मतदान के बाद 14 फरवरी को दूसरे चरण, 20 फरवरी को तीसरे चरण, 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवें चरण, 3 मार्च को छठे चरण और 7 मार्च को सातवें चरण के लिए मतदान होगा. वहीं, यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.

 

publive-image

 

159 candidates in the first list Shivpal Yadav Akhilesh Yadav first list of Samajwadi Party
      
Advertisment