गणतंत्र दिवस परेड को लेकर नई गाइडलाइंस जारी, जानें किसे मिली अनुमति

देश की राजधानी में गणतंत्र दिवस परेड को लेकर दिल्ली पुलिस ने सोमवार को दिशा-निर्देश जारी किया है. दिल्ली पुलिस के निर्देशानुसार, 26 जनवरी के परेड में शामिल होने वाले लोगों का वैक्सीनेशन होना अनिवार्य है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
republic day

Republic Day Parade Guidelines( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश की राजधानी में गणतंत्र दिवस परेड को लेकर दिल्ली पुलिस ने सोमवार को दिशा-निर्देश जारी किया है. दिल्ली पुलिस के निर्देशानुसार, 26 जनवरी के परेड में शामिल होने वाले लोगों का वैक्सीनेशन होना अनिवार्य है. साथ ही 15 वर्ष से कम आयु के बच्चे समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगे. दिल्ली पुलिस ने यह भी कहा कि 26 जनवरी दिन बुधवार को राजपथ पर होने वाले प्रोग्राम में लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा, जैसे- मास्क पहनना और सामाजिक दूरी बनाए रखना.

Advertisment

दिल्ली पुलिस ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल में लिखा है कि गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर आम नागरिकों और आगंतुकों के लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से जरूरी गाइडलाइंस जारी की गई हैं. कृपया कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और सुरक्षा जांच में सहयोग करें.

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर दिल्ली पुलिस का दिशा-निर्देश

  • आगुंतकों के लिए बैठने के ब्लॉक सुबह सात बजे खुलेंगे.
  • आगुंतकों से अनुरोध है कि निर्धारित स्थान पर ही बैठें.
  • कोरोना रोधी वैक्सीन की दोनों डोज लगी होना आवश्यक है.
  • वैक्सीन प्रमाण पत्र अवश्य साथ लाएं.
  • 15 साल से कम उम्र के बच्चों को कार्यक्रम में आने की अनुमति नहीं है.
  • पार्किंग सीमित है, इसलिए कार पूल या टैक्सी से समारोह में पहुंचे.
  • आगुंतकों से निवेदन है कि सुरक्षा जांच में सहयोग करें.
  • आगुंतकों ने अनुरोध है कि प्रवेश पत्र के साथ वैध पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) साथ लाएं.
  • रिमोट कंट्रोल कार लॉक चाबी रखने की व्यवस्था हर पार्किंग एरिया में की जाएगी.
  • दिल्ली में 27 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात.

Source : News Nation Bureau

Delhi Police Guidelines Republic Day Celebrations Republic Day Parade Guidelines delhi-police Republic Day 2022
      
Advertisment