मेरा पति चरित्रहीन है, कानपुर में निलंबित पुलिस की पत्नी ने किया खुलासा

Kanpur Police Suspended: यूपी के निलंबित दारोगा की पत्नी ने बड़ा खुलासा किया है. उसने बताया कि मेरा पति चरित्रहीन है और उसके फोन में कई महिलाओं की अश्लील फोटो है.

Kanpur Police Suspended: यूपी के निलंबित दारोगा की पत्नी ने बड़ा खुलासा किया है. उसने बताया कि मेरा पति चरित्रहीन है और उसके फोन में कई महिलाओं की अश्लील फोटो है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
KANPUR POLICE

Kanpur Police Suspended: यूपी के निलंबित दारोगा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. पहले दारोगा को महिला के साथ छेड़खानी के आरोप में निलंबित किया गया था और अब उसकी पत्नी ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं. दारोगा की पत्नी अपने परिवार के साथ पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के पास गई और उसने बताया कि उसका पति चरित्रहीन है और उसका एक नहीं बल्कि कई महिलाओं के साथ गलत संबंध है. 

Advertisment

'मेरा पति चरित्रहीन है'

इतना ही नहीं उसका एक महिला दारोगा के साथ भी अवैध संबंध है और उसके फोन में महिलाओं के कई सारे फोटोज और वीडियोज हैं. मिली जानकारी के अनुसार, दारोगा गजेंद्र सिंह की पत्नी प्रियांशी चौधरी ने अपने पति को ना सिर्फ चरित्रहीन बताया, बल्कि घरेलू हिंसा का भी आरोप लगाया है. प्रियांशी ने पुलिस कमिश्नर से बताया कि उसकी शादी 22 अप्रैल, 2023 में गजेंद्र सिंह हुई थी.

निलंबित पुलिस की पत्नी ने बताई पति की असलियत

शादी के बाद जब मैंने अपने पति को कई बार गलत बातें करते हुए पकड़ा तो वह इसे ऑफिशियल काम बताता था. इतना ही नहीं गजेंद्र सिंह का एक महिला दारोगा से भी संबंध हैं. वहीं, जब मैंने इन सब चीजों का विरोध किया तो मेरे साथ घरेलू हिंसा की गई. 

यह भी पढ़ें- Cyclone Dana: बंगाल और ओडिशा में कभी भी हो सकती है 'दाना' की एंट्री, 16 घंटे तक उड़ानें रद्द

महिला के साथ गजेंद्र सिंह ने की छेड़खानी

दरअसल, कानपुर की एक महिला पिछले कुछ दिनों से अपने घर से लापता थी. महिला की तलाशी करते हुए पुलिस को पता चला कि वह मुंबई में है. जिसके बाद कानपुर से पुलिस महिला को लाने के लिए मुंबई पहुंची. इस दौरान गजेंद्र सिंह एक महिला सिपाही के साथ महिला को कार से लेकर कानपुर लौट रहे थे.

गजेंद्र सिंह के खिलाफ महिला दारोगा ने भी की शिकायत

इस दौरान गजेंद्र सिंह ने महिला के भाई को काम के बहाने रास्ते में ही उतार दिया और उसे ट्रेन से आने के लिए कहा. जिसके बाद मौके का फायदा उठाकर गजेंद्र सिंह ने महिला के साथ गलत हरकत की. जब महिला कानपुर पहुंची, तो उसने अपने घरवालों को सारी बात बताई. जिसके बाद महिला और उसके घरवालों ने थाने में पहुंचकर इसकी शिकायत की. महिला दारोगा ने भी इसकी शिकायत की. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए गजेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया गया था. 

hindi news Crime news UP News today uttar pradesh news Kanpur Police Suspended
      
Advertisment