Advertisment

किसान कानूनः मुजफ्फरनगर महापंचायत में उमड़ा रैला, खुफिया तंत्र भी सक्रिय

सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉली महापंचायत स्थल तक पहुंच रही हैं. तय समय से लगभग तीन घंटा विलंब से शुरू होने वाली महापंचायत से भारतीय जनता पार्टी अलग है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Muzaffarnagar Mahapanchayat

महापंचायत में किसान नेताओं का जुटना शुरू.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कृषि कानूनों (Farm Laws) के विरोध में दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे धरने को लेकर राजनीति तेज हो गई है. उधर शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में नरेश टिकैत की ओर से बुलाई गई महापंचायत में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है. सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉली महापंचायत स्थल तक पहुंच रही हैं. तय समय से लगभग तीन घंटा विलंब से शुरू होने वाली महापंचायत से भारतीय जनता पार्टी अलग है, लेकिन बाकी विपक्षी दलों (Opposition) ने इसका समर्थन किया है. इसके पहले प्रशासन और भारतीय किसान यूनियन के बीच संभावित टकराव टल गया है. प्रशासन ने किसान पंचायत की इजाजत दे दी है. वहीं सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. यातायात सुचारू रहे इसके लिए रूट में फेरबदल किया गया है.

खुफिया तंत्र भी सक्रिय
किसान मैदान में पहुंचना शुरू हो गए हैं. वहीं पुलिस प्रशासन ने कड़े बंदोबस्त किए हैं. मुख्य मार्गों पर कड़ी निगरानी की जा रही है. चौधरी नरेश टिकैत किसानों के साथ सिसौली से शहर की ओर रवाना होंगे. इस महापंचायत पर सभी की निगाहें लगी हैं. माना जा रहा है कि नरेश टिकैत कोई बड़ा एलान कर सकते हैं. महापंचायत में बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंच रही हैं. रालोद के राष्ट्रीय महासचवि जयंत चौधरी के आने की भी चर्चा है. महापंचायत को लेकर खुफिया तंत्र भी सक्रिय हो गया है. सुबह उच्चाधिकारियों ने चौधरी नरेश टिकैत से फोन पर बातचीत की. आईबी के दो अधिकारी सिसौली में चौधरी नरेश टिकैत से मिले और बातचीत की. पुलिस प्रशासन ने कड़े बंदोबस्त किए हैं. मैदान को छावनी में तब्दील किया गया है. मुख्य मार्गों पर कड़ी निगरानी की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः सरकार से फिर बात करना चाहते हैं टिकैत, महापंचायत के बीच जवाब का है इंतजार

महिलाएं भी ले रही हैं हिस्सा
महिलाओं ने रवाना होने से पहले सिसौली स्थित किसान भवन पर पहुंचकर बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की समाधि पर नमन किया और संकल्प लिया कि किसानों की इस लड़ाई में वह भी बराबर की भागीदार रहेंगी. एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि महापंचायत के दौरान शहर के महावीर चौक से सकरुलर रोड होते हुए सुजडू चुंगी तक का मार्ग पूरी तरह बंद रहेगा. मेरठ की ओर से आने वाले सभी वाहन हाईवे से होते हुए वाया भोपा बाईपास से शहर में प्रवेश करेंगे. वहीं, शामली और बड़ौत की ओर से आने वाले सभी वाहन भी पीनना-वहलना बाईपास होते हुए हाईवे और वहां से भोपा बाईपास होकर शहर में प्रवेश करेंगे.

यह भी पढ़ेंः LIVE: फिर लगने लगा किसानों का जमावड़ा, समर्थन में उतरे तमाम दल

गाजीपुर बॉर्डर के लिए भी निकले किसान
उधर, सरधना, जानी, सरूरपुर थाना क्षेत्रों के अलग-अलग गांवों से किसान ट्रैक्टर से गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचने की तैयारी में हैं. गंगा नहर पटरी मार्ग पर अलग-अलग स्थानों पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है, लेकिन यह निर्देश दिए गए हैं कि किसानों के जाते हुए वीडियोग्राफी कराई जाए और उन पर नजर रखी जाए. वहीं राकेश टिकैत भी धरना जारी रखने पर अडिग हैं. किसानों की पंचायत को देखते हुए प्रशासन ने भी कमर कस ली है. चौधरी टिकैत ने कहा कि रात में गाजीपुर बार्डर पर कुछ भी होता है तो इसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी. बगैर जांच पूरी हुए यदि गिरफ्तारी की गई तो हालात बिगड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि कानून हाथ में नहीं लेते, लेकिन सरकार ऐसा करने को मजबूर कर रही है.

Source : News Nation Bureau

गाजीपुर बॉर्डर गणतंत्र दिवस Muzaffarnagar Mahapanchayat kisan-andolan Naresh Tikait मुजफ्फरनगर rakesh-tikait kisan morcha farmers-agitation नरेश टिकैत farm-laws महापंचायत राकेश टिकैत किसान आंदोलन
Advertisment
Advertisment
Advertisment