logo-image

मुनव्वर राना के बेटे को रायबरेली सीजेएम कोर्ट ने दी जमानत, इसलिए हुई थी गिरफ्तारी

मशहूर शायर मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राना को उत्तर प्रदेश की रायबरेली कोर्ट ने गुरुवार को जमानत दे दी है, उन पर अपने चाचा को फंसाने के लिए खुद पर गोली चलवाने का आरोप है

Updated on: 26 Aug 2021, 06:17 PM

नई दिल्ली:

मशहूर शायर मुनव्वर राना ( Poet Munawwar rana ) के बेटे तबरेज राना को उत्तर प्रदेश की रायबरेली कोर्ट ने गुरुवार को जमानत दे दी है. तबरेज राना पर अपने चाचा को फंसाने के लिए खुद पर गोली चलवाने का आरोप है. रायबरेली कोतवाल और एसओजी टीम ने उनको कल यानी बुधवार को राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इस मामले में शामिल चार शूटरों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. गौरतलब है कि तबरेज राना पर 28 जून को रायबरेली के त्रिपुला चौराहे के पास हमला हुआ था. तबरेज ने इस मामले में अपने चाचा समेत अन्य परिवार वालों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी.

यह भी पढ़ें : ई-श्रम पोर्टल के जरिए असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का डेटा बेस तैयार करेगी केंद्र सरकार

लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास खुद पर गोली चलवाई

जब पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया. दरअसल, पुलिस की जांच में सामने आया कि तबरेजा राना ने अपने चाचा और चचेरे भाई को झूठे केस में फंसाने की साजिश रची थी. जिसके चलते उसने 28 जून की शाम लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास खुद पर गोली चलवाई. लेकिन पुलिस ने इस मामले में जांच की और आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो पूरी घटना से पर्दा हट गया. पुलिस ने गोली चलाने वाले चार लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा दिया है. जबकि घटना के खुलासे के बाद से तबरेज फरार चल रहे थे.

यह भी पढ़ें : क्या भारत में फिर तेजी से बढ़ने लगे कोरोना केस? सबसे ज्यादा खतरे में देश का यह राज्य

तबरेज राना ने कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए अर्जी दाखिल की थी

पिछली 13 अगस्त को तबरेज राना ने कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए अर्जी दाखिल की. लेकिन फिर भी उसने कोर्ट के सामने सरेंडर नहीं किया. जिसके चलते कोर्ट ने बीते मंगलवार को तबरेज राना के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया. वहीं, तबरेज की तलाश में जुटी पुलिस को लीड मिली और उसको लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी श्लोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि तबरेज पर खुद पर गोली चलवाने का आरोप है