logo-image

कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 4.30 बजे बांदा जेल पहुंचा मुख्तार अंसारी, बैरक नंबर 15 होगा नया ठिकाना

Mukhtar Ansari Updates, Banda Jail: यूपी पुलिस मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से बांदा लेकर आ चुकी है. भारी सुरक्षा के बीच मुख्तार अंसारी को सड़क मार्ग से बुधवार सुबह बांदा जेल लाया गया. यहां उसे बैरक नंबर 15 में रखा जाएगा.

Updated on: 07 Apr 2021, 08:22 AM

बांदा:

Mukhtar Ansari Updates, Banda Jail: पंजाब की रोपड़ जेल में बंद मुख्तार अंसारी को यूपी पुलिस लेकर बांदा की जेल पहुंच चुकी है. यूपी पुलिस करीब 900 किलोमीटर का सफर 16 घंटे में तय करते हुए मुख्तार अंसारी को कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार सुबह 4.30 बजे बांदा जेल लेकर पहुंची. इस दौरान तीन बार उसका रूट भी चेंज किया गया. जेल पहुंचने के बाद 4 डॉक्टरों की टीम ने मुख्तार अंसारी का मेडिकल चेकअप किया. अभी मुख्तार को सामान्य बैरक में रखा गया है, बाद में उसे जेल के अंदर बैरक नंबर 15 में रखा जाएगा.

पुलिस के काफिले का रूट ऐसा रहा
मुख्तार अंसारी को लेकर यूपी पुलिस की टीम मंगलवार दोपहर 2.07 बजे रोपड़ से रवाना हुई थी. पंजाब से होते हुए यह काफिला शाम 4 बजे तक हरियाणा के करनाल पहुंच गया. इसके बाद नोएडा, मथुरा, आगरा और कानपुर होते हुए पुलिस का काफिला सुबह 4.34 बजे बांदा जेल पहुंचा. पुलिस का काफिला मुख्तार को लेकर बांदा की सीमा जसपुरा में भोर में  3.30 बजे दाखिल हुआ. इसके बाद पैलानी, पपरेन्दा और विश्वविद्यालय रोड से होते हुए मुख्तार को बांदा जेल में दाखिल कराया गया. काफिला पहुंचने से ठीक 10 मिनट पहले जेल गेट खोल दिया गया. मुख्तार के साथ आ रही गाड़ियों को जेल से एक किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया. जेल के अंदर केवल मुख्तार की एम्बुलेंस और पुलिस अधिकारियों की दो ही गाड़ियों को जाने दिया गया.

यह भी पढ़ेंः यूपी में एंट्री करते ही मुख्तार अंसारी के काफिला की गाड़ी टकराने से बची

चेकअप करने के लिए जेल पहुंची चार डॉक्टरों की टीम
मुख्तार अंसारी के बांदा जेल पहुंचने से पहले ही सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई. जेल के बाहर भी जवान मुस्तैद कर दिये गए. जेल में मुख्तार की सुरक्षा के साथ ही स्वास्थ्य का ध्यान रखने का भी पूरा इंतजाम किया गया. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के अनुसार मुख्तार का मेडिकल चेकअप करने के लिए चार डॉक्टरों की टीम जेल पहुंच गई.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लाया गया यूपी
बता दें कि 26 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को 2 हफ्ते के भीतर मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपने का आदेश दिया था. इसके बाद पंजाब सरकार के गृह और न्याय विभाग ने मुख्तार अंसारी को 8 अप्रैल से पहले उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपने के लिए उपयुक्त इंतजाम करने के लिए 3 अप्रैल को अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को पत्र लिखा था. इस बीच, मुख्तार अंसारी को मोहाली की अदालत तक पहुंचाने के लिए इस्तेमाल की गई एम्बुलेंस को लेकर भी विवाद हो चुका है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर उत्तर प्रदेश का था.