Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चलती कार में आग लग गई. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. कार ड्राइव कर रही महिला चालक ने भागकर अपनी जान बचाई. जिसके बाद दमकल को आग पर काबू पाने के लिए कॉल किया गया. शुक्रवार को कार चलाते हुए अचानक से महिला ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और कार बाउंड्रीवॉल से जाकर टकरा गई. जैसे ही कार बाउंड्रीवॉल से टकराई कार में आग लग गई.
बाउंड्रीवॉल से टकराते ही कार में लगी आग
कार में आग लगते ही डर से महिला ड्राइवर की चीख पुकार निकल गई. महिला जनेश्वर मिश्रा पार्क की तरफ से होकर शहीद पथ जा रही थी. उस दौरान यह हादसा हुआ. कार जैसे ही वॉल से टकराई, उसके इंजन में आग लग गई. जिसके बाद आस-पास के लोग भी वहां इकट्ठा हो गए. दमकल की टीम को कॉल किया गया. टीम ने आग पर काबू पा लिया.
यह भी पढ़ें- रेप के आरोप में ACP को कोर्ट से मिली राहत, IIT की छात्रा ने कहा- दे दूंगी जान...
महिला ने भागकर बचाई जान
इस घटना में किसी प्रकार की कोई जन क्षति नहीं हुई. कुछ दिनों पहले ही लखनऊ से रायबरेली जा रही कार में अचानक से आग लग गई थी. इस घटना में कार में सवार दो लाग घायल भी हो गए थे. कार लखनऊ से रायबरेली जा रही थी, तभी लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर बछरावां क्षेत्र के पास कार अनियंत्रित हो गई और हाईवे के किनारे ही एक पुलिया से जाकर टकरा गई.
कोहरे की वजह से बढ़ते जा रहे हैं सड़क हादसे
लगातार ठंड के साथ-साथ कोहरा भी बढ़ता जा रहा है. जिससे विजिबिलिटी कम हो रही है. इस वजह से पूरे प्रदेशभर से सड़क दुर्घटनाओं की खबरें सामने आ रही है. बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं को लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. सबसे ज्यादा सड़क हादसे इस साल आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रिकॉर्ड किया गया है.
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सबसे ज्यादा हादसे
इसे देखते हुए कई जगहों को रेड स्पॉट भी घोषित किया गया है. सुबह-सुबह और देर रात कोहरे की वजह से लोगों को गाड़ी चलाने में दिक्कत आ रही है. विजिबिलिटी कम होने की वजह से कई बार सामने से आती गाड़ी या दिवार नहीं दिख पाती है. जिसकी वजह से सड़क हादसे ठंड में बढ़ जाते हैं.