श्रावस्ती में प्रेमी संग फरार चार बच्चों की मां, पति को दिखाया नीले ड्रम का खौफ

श्रावस्ती से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. चार बच्चों की मां अपने प्रेमी के संग फरार हो गई. उसने पति को धमकी दी है कि उसका भी हश्र मेरठ में हुए नीले ड्रम कांड की तरह होगा. 

श्रावस्ती से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. चार बच्चों की मां अपने प्रेमी के संग फरार हो गई. उसने पति को धमकी दी है कि उसका भी हश्र मेरठ में हुए नीले ड्रम कांड की तरह होगा. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
crime

crime

श्रावस्ती से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां पर एक चार बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. इस मामले में पति ने इसकी तहरीर पुलिस में दी तो पत्नी और प्रेमी ने पति को धमकाते हुए मेरठ में हुए नीले ड्रम कांड को याद दिलाकर उसको डराने की कोशिश की. इससे पहले भी वह अपने पति को चूहे मारने की दवा देकर मारने की कोशिश कर चुकी है.

80 हजार रुपये लेकर फरार हो गई 

Advertisment

पूरा मामला उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के थाना गिलौला के कमला भारी खंडेला गांव का है. यहां पर वासुदेव नाम के एक शख्स ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें बताया कि उसकी पत्नी चार बच्चों की मां है. अपने प्रेमी राजेश के साथ 80 हजार रुपये लेकर फरार हो गई है. 

पुलिस ने उसकी तलाश आरंभ की. तब पत्नी और प्रेमी ने पति वासुदेव को नीले ड्रम का खौफ दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है कि इस मामले में कितनी सच्चाई है. वासुदेव का कहना है कि उसकी पत्नी 20 दिन पहले अपने प्रेमी के संग फरार हो गई. उसकी पत्नी इससे पहले भी उसे मारने के लिए चूहे मार की दवा दे चुकी है.

4 बच्चे हैं 2 की शादी हो गई है

इस बार उसने नील ड्रम का खौफ दिखाया. उसके 4 बच्चे हैं 2 की शादी हो गई है. दो बच्चे उसके साथ हैं. वहीं लगातार इस तरह के मामले आने के बाद क्षेत्र में एक बार फिर हड़कंप मच चुका है. अब देखना है पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है.

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटा, घटना में दो बच्चों समेत तीन की मौत, 100 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

ये भी पढ़ें: क्या आने वाले समय में खत्म हो जाएंगी डीजल-पेट्रोल कारें? इलेक्ट्रिक वाहनों की कितनी है डिमांड

Crime
Advertisment