/newsnation/media/media_files/2025/09/28/four-lane-road-project-2025-09-28-09-28-37.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social)
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद-बदायूं मार्ग पर सफर करने वाले लोगों को जल्द ही बड़ी राहत मिलने वाली है. प्रशासन ने चंदौसी नगर में लगने वाले जाम की समस्या से निपटने के लिए नया फोरलेन मार्ग बनाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है. यह रोड बनियाठेर से होकर असालतपुर जारई गांव तक बनेगा. शनिवार को राजस्व विभाग और पीडब्ल्यूडी की टीम ने मौके पर पहुंचकर पैमाइश कर भूमि चिह्नित कर दी. अब 29 सितंबर को होने वाली बैठक में डीएम पूरी रिपोर्ट तलब करेंगे और अधिग्रहण प्रक्रिया पर अंतिम फैसला लेंगे.
हो चुकी है निरीक्षण प्रक्रिया
दरअसल, चंदौसी नगर में हाईवे से जुड़ने के लिए अभी केवल सिंगल रोड है. इस वजह से यहां आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. शुक्रवार को डीएम ने इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए नया मार्ग विकसित करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद शनिवार को तहसीलदार रवि सोनकर ने राजस्व विभाग की टीम गठित की और पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों के साथ मौके का निरीक्षण कराया.
ये है पूरा प्लान
अधिकारियों ने बताया कि गाटा संख्या 396 और 395 को मिलाकर सड़क को असालतपुर जारई के मुख्य मार्ग से जोड़ा जाएगा. इस फोरलेन रोड के बनने से न केवल चंदौसी नगर में यातायात आसान होगा, बल्कि बदायूं-मुरादाबाद रोड पर भी जाम की स्थिति से छुटकारा मिलेगा. यह मार्ग संभल, मुरादाबाद, शहाबाद, रामपुर के अलावा बरेली और बदायूं जिलों के लिए भी सुगम आवागमन सुनिश्चित करेगा.
पीडब्ल्यूडी के जेई अमित कुमार ने जानकारी दी कि शनिवार को पैमाइश पूरी कर दी गई है और जमीन पर निशान लगाए गए हैं. अब 29 सितंबर की बैठक में जमीन अधिग्रहण और निर्माण प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा.
लगभग तीन किलोमीटर लंबी होगी सड़क
यह फोरलेन सड़क लगभग तीन किलोमीटर लंबी और 26 मीटर चौड़ी होगी. दोनों ओर पटरियां बनाई जाएंगी और बीच में डिवाइडर भी होगा. यह मार्ग बनियाठेर थाने के सामने से होकर भुलावई से गुजरेगा और अंत में असालतपुर जारई के तहसील रोड से जुड़ेगा.
अधिकारियों का कहना है कि इस परियोजना पर लगभग 40 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके पूरा हो जाने पर न सिर्फ जाम की पुरानी समस्या खत्म होगी बल्कि क्षेत्र के लोगों को तेज और सुरक्षित सफर की सुविधा मिलेगी.
यह भी पढ़ें: UP Tourism: पिछले आठ महीने में 14 करोड़ से अधिक पर्यटक पहुंचे काशी, दीपावली-देव दिवाली और बढ़ेगा आकंड़ा