Moradabad five girl students were hit : मुरादाबाद के रामगंगा विहार में एक तेज रफ्तार कार ने पांच छात्राओं को गंभीर रूप से घायल कर दिया. कार ने इतनी जोरदार टक्कर मारी की छात्राएं दूर जाकर गिर गईं. वहीं, एक छात्रा बोनट में फंस गई. पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है. मामले की जांच हो रही है. यह हादसा सिविल लाइंस क्षेत्र रामगंगा विहार में हुआ. यहां पर सड़क के किनारे खड़ी पांच छात्राओं को तेज रफ्तार कार ने रौंद डाला.
ये भी पढ़ें: Delhi Election: दिल्ली की इन 20 सीटों पर रहेगी सबकी नजर, AAP या BJP की सरकार बनाने में साबित हो सकती हैं अहम
छात्रा बोनट में फंसी
टक्कर लगने से छात्राएं छिटककर दूर जा गिरीं. वहीं एक छात्र बोनट में फंसी गई. इस हादसे में शानवी भंडोला, ऋषिका रस्तोगी, इशिका सुनेजा,परी बंसल, अदिती अग्रवाल और पर्ल टंडन गंभीर रूप से घायल हो गईं. हादसे के बाद कार चालक ने कार को भगाने की कोशिश भी की.
ये भी पढ़ें: Delhi Election: 8 फरवरी को काउंटिंग, रिजल्ट पर रहेगी सबकी निगाहें, चुनाव आयोग-दिल्ली पुलिस ने की ये तैयारियां
कार सवार चार युवक भाग गए
लोगों ने कार का पीछा किया और कुछ दूर जाकर कार सवार चार युवक भाग गए. मगर चालक पकड़ा गया. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद चालक से पूछताछ की और उसे हिरासत में ले लिया. घायल छात्राओं को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें तीन की हालत गंभीर है. छात्राओं के परिजनों ने जानबूझकर टक्कर मारने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस इसे हादसा मान रही है. सभी छात्राएं शहर के शिरडी साईं पब्लिक स्कूल में पढ़ती हैं. छात्राएं शुक्रवार दोपहर को प्रवेश पत्र लेने स्कूल जा रही थीं.