Milkipur By Election Result: मिल्कीपुर चुनाव में जीत का परचम लहराने वाले कौन हैं चंद्रभानु पासवान?

Milkipur By Election Result: मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं. यहां भाजपा ने एतिहासिक जीत दर्ज की है. इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने करीब 60 हजार वोटों के अंतर से विजय हासिल की है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Chandrabhanu Prasad

Chandrabhanu Prasad Photograph: (Social)

Milkipur By Election Result: उत्तर प्रदेश की अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के शनिवार को नतीजे घोषित हो चुके हैं. इसमें भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद को करीब 60 हजार वोटों के अंतर हराया है. समाजवादी प्रत्याशी अजीत प्रसाद सहित 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे थे. हालांकि, मुख्य मुकाबला चद्रभानु और अजीत के बीच ही देखने को मिला. 31 में से 16 राउंड की काउंटिंग के बाद से ही मिल्कीपुर उपचुनाव की तस्वीर काफी हद तक साफ होने लगी थी. उस वक्त भाजपा उम्‍मीदवार चंद्रभानु पासवान 40624 वोटों से लीड ले रखी थी. आईए जानते हैं कि कौन हैं चंद्रभानु पासवान जिन्होंने जीता मिल्कीपुर की जनता का दिल...

Advertisment

कौन हैं चंद्रभानु पासवान?

बता दें कि चंद्रभानु पासवान का जन्म तीन अप्रैल, 1986 को अयोध्या जिले के रुदौली के परसोनी गांव में हुआ था. वह पासी समाज से आते हैं और उनका पूरा परिवार एक साड़ी के बिजनेस में सक्रिय है. चंद्रभानु के पेशे से वकील और व्यवसायी हैं. उनका कपड़े का शोरूम है. गुजरात के सूरत में भी उनके स्वजनों का कारोबार है. शैक्षिक योग्यता की बात करें तो मिल्कीपुर विधायक के पास लखनऊ विवि से एम.कॉम और एलएलबी की डिग्री है. चंद्रभान गत 2 वर्षों से मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर एक्टिव थे. इसीलिए मिल्कीपुर उपचुनाव में प्रमुख दावेदारों में भी शामिल थे.

ग्राम प्रधान रह चुके हैं पिता

इसके अलावा 39 वर्षीय चंद्रभानु भाजपा की जिला कार्यसमिति के सदस्य हैं. उनकी पत्नी कंचन पासवान रुदौली चतुर्थ से लगातार दूसरी बार जिला पंचायत सदस्य रह चुकी हैं. वहीं, पिता रामलखन रुदौली के परसौली के ग्राम प्रधान रहे हैं. भाजपा नेता पेशे से वकील और व्यवसायी हैं. उनका कपड़े का शोरूम है और गुजरात में भी उनके स्वजनों का कारोबार है. इसके अलावा उनके पिता भाजपा के टिकट से सभासद पद के लिए मीराबाई वार्ड से मैदान में उतरे थे. लेकिन, चुनाव में उनकी हार हो गई थी.

पहली बार में पहली जीत

इस उपचुनाव की सबसे खास बात यह है कि चंद्रभानु पहली बार चुनावी रण में उतरे हैं. हालांकि, उनके परिवार का राजनीति से कनेक्शन रहा है. भाजपा ने जब चंद्रभानु पासवान को अपने उम्मीदवार के चुना तो कई लोग हैरानी में आ गए थे. ये नया नाम था, जिसे पहले कभी सुर्खियों में नहीं देखा गया था. हालांकि, भाजपा ने अपने परंपरागत वोट बैंक के साथ ही जातीय समीकरण साध लिया था.

यह भी पढ़ें: Milkipur Bypoll Result: ‘झूठ की राजनीति पर पूर्ण विराम’, मिल्कीपुर से BJP प्रत्याशी की जीत पर CM योगी का बयान

UP News milkipur Uttar Pradesh state news UP Milkipur By Election Result state News in Hindi
      
Advertisment