Milkipur By Election Result : कमल या साइकल... किसके सिर सजेगा मिल्कीपुर का ताज?

Milkipur By Election Result : उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधासभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है, यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और सपा के उम्मीदवार को बीच माना जा रहा है.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
EVM

EVM Photograph: (Social Media)

Milkipur By Election Result: अयोध्या की मिल्कीपुर विधासभा सीट पर 5 फरवरी को हुई वोटिंग के बाद आज यानी 8 फरवरी को काउंटिंग की बारी है. मिल्कीपुर सीट पर नया विधायक कौन सी पार्टी का होगा, थोड़ी देर में पता चल जाएगा. यूपी की इस महत्वपूर्ण सीट पर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है. दोनों पार्टियों ने ही अपने-अपने उम्मीदवार को जिताने में यहां कोई कसर नहीं छोड़ी. हालांकि दोनों ही दल इस सीट से अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. इस सीट से जीतने वाला विधायक मिल्कीपुर क्षेत्र के लिए 18वां जनप्रतिनिधि होगा. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  PM Kisan Yojana : किसान आज ही कर लें ई-केवाईसी, नहीं तो अटक जाएगी पीएम किसान की किस्त

इन नेताओं के बीच मुख्य मुकाबला

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान और सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद समेत कुल 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. हालांकि कांटे की टक्कर बीजेपी और सपा प्रत्याशी के बीच ही मानी जा रही है. वहीं, सपा ने उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. सपा ने निर्वाचन आयोग और पुलिस प्रशासन पर भी निशाना साधा है. मतगणना की बात करें तो मिल्कीपुर में 9वां राउंड पूरा होने के बाद समाजवादी पार्टी को 21,798 और बीजेपी को 47,176 वोट मिले हैं. इसके साथ ही बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभानु 25,328 वोटों से आज चल रहा है. मतगणना शुरू होने से पहले बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने अयोध्या मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की. 

यह खबर भी पढ़ें - Dating App Fraud : डेटिंग ऐप पर बेवकूफ बनाकर ऐसे ठगी कर रहे शातिर, 33 लाख की लूट मामले में पुलिस ने धरा आरोपी

क्यों हो रहे उपचुनाव?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिल्कीपुर से विधायक चुने गए अवधेश प्रसाद के फैजाबाद संसदीय सीट से सपा सांसद बन जाने के बाद यह उपचुनाव हुआ है. यहां पांच फरवरी को मतदान हुआ था. मतदान वाले दिन से ही सपा लगातार उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाकर पुलिस प्रशासन और निर्वाचन आयोग को निशाने पर ले रही है. मिल्कीपुर उपचुनाव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रतिष्ठा से सीधे जुड़ा हुआ है. सबसे पहले बैलेट पेपर के वोट गिने गए.

Milkipur By Election Result
      
Advertisment