Dating App Fraud : नवी मुंबई के कोपरखैरणे में रहने वाले एक 54 वर्षीय व्यक्ति से डेटिंग ऐप पर फ्रॉड कर लाखों रुपए ऐंठने वाले आरोपी को नवी मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि एक व्यक्ति ने नवी मुंबई के साइबर विभाग में मामला दर्ज करवाया था कि उससे एक महिला ने मिलने का वादा कर करीब 33 लाख रुपए ठगे हैं . जिसके बाद साइबर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपी महिला नहीं बल्कि एक पुरुष है.
यह खबर भी पढ़ें- Income Tax Bill : नए आयकर विधेयक लेकर क्या बोले वित्त सचिव? किया इन बदलावों का जिक्र
पुलिस ने ऐसे धरा आरोपी
पुलिस ने सभी बैंक अकाउंट और मोबाइल फोन्स की जानकारी इकट्ठा का आरोपी की लोकेशन के बारे में जानकारी निकाली तो वह उत्तराखंड का निकला. जिसके बादत पुलिस की एक टीम उत्तराखंड के देहरादून गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला कि आरोपी मूलरूप से राजस्थान के जयपुर का रहने वाला है, लेकिन वर्तमान में वह देहरादून में रहता था और वहीं से ठगी का पूरा कारोबार चलाता था . आरोपी ने शिकायतकर्ता से पहले बंबल पर संपर्क किया था और उसके बाद वह लगातार व्हाट्सएप के माध्यम से उसके संपर्क में था. आरोपी ने शिकायतकर्ता को लड़कियों के अश्लील फोटोज भेजकर अपने जाल में फंसा लिया था.
यह खबर भी पढ़ें- Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली की 3 सबसे हॉट सीट, सियासी दिग्गजों के बीच सीधा मुकाबला
तस्वीरें भेजकर दिया झांसा
आरोपी उन सभी अपनी फोटोज बताकर झांसा देता था और अलग-अलग कारण बताकर पैसे मंगवाता था. उसने शिकायतकर्ता को कई बार मिलने का वादा कर पैसे मंगवाए थे, लेकिन वह कभी मिलने नहीं पहुंची तब उसे शक हुआ और उसने नवी मुंबई पुलिस में शिकायत की थी. उसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था और जब उसके मोबाइल फोन की जांच की तो ऑटो चालक आरोपी ने 5 से 6 अन्य लोगों को भी इसी तरह से फंसाकर उनसे पैसे वसूले थे. उन पैसों से उसने 1 कार खरीदी थी और उन्हीं पैसों से अय्याशी भी करता था.