UP News: मेरठ जिले के सरूरपुर थाना क्षेत्र के खिवाई गांव में पांच महीने पहले एक युवक की संदिग्ध मौत के मामले में हैरान, परेशान कर देने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस जांच में यह सामने आया है कि 22 वर्षीय मुरसलीन की मौत कोई हादसा या बीमारी नहीं थी, बल्कि उसे उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर साजिश के तहत जहर देकर मौत के घाट उतारा था.
ये है पूरा मामला
यह घटना 18 फरवरी की है, जब मुरसलीन की अचानक मौत हो गई थी. उस समय उसकी पत्नी सायबा ने पुलिस को बताया था कि मुरसलीन गंभीर बीमारी से जूझ रहा था और गलत दवा खाने से उसकी जान चली गई. हालांकि, मुरसलीन के परिजनों को इस पर शक हुआ और उन्होंने आरोप लगाया कि उसकी हत्या की गई है.
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
परिजनों ने साफ तौर पर मुरसलीन की पत्नी सायबा और पड़ोसी नाजिम पर अवैध संबंधों और हत्या की साजिश का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि मुरसलीन एक ड्राइवर था और अक्सर घर से बाहर रहता था. इस दौरान सायबा और नाजिम के बीच संबंध बन गए थे. जब मुरसलीन को इस बारे में जानकारी हुई और उसने इसका विरोध किया, तो दोनों ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई.
पुलिस ने मुरसलीन के शव का पोस्टमार्टम कराकर बिसरा फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा था. अब पांच महीने बाद आई रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि उसकी मौत जहर से हुई थी. इस आधार पर पुलिस ने सायबा और नाजिम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पत्नी चल रही फरार
पुलिस ने नाजिम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं, आरोपी पत्नी सायबा अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है.
मेरठ एसपी (देहात) राकेश कुमार ने मीडिया को बताया कि मामले में पुख्ता सबूत मिलने के बाद ही कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द फरार आरोपी सायबा को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस मामले से जुड़े हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: Meerut News: 'सड़क पर अदा की नमाज तो होगा मुकदमा दर्ज', ईद के मौके पर SSP ने दिए सख्त निर्देश