Meerut: सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी, यह कहावत एक बार फिर सच साबित हुई, और इस बार वजह बनी एक मामूली सी पानी की बोतल. घटना इतनी दिल दहला देने वाली है कि सुनकर कोई भी सोच में पड़ जाएगा कि क्या एक बोतल किसी की जान ले सकती है?
ये है पूरा मामला
दरअसल, उत्तर प्रदेश मेरठ निवासी अमित अग्रवाल और उनके दोस्त अभिनव अग्रवाल की मौत गाजियाबाद-पलवल के कुंडली एक्सप्रेसवे (केजीपी) पर एक सड़क हादसे में हो गई. दोनों कारोबारी किसी काम से जा रहे थे, तभी उनकी कार एक ट्रॉली से टकरा गई. हादसे के बाद पुलिस जांच में जो तथ्य सामने आया, वो चौंकाने वाला था.
दोनों की मौके पर मौत
पुलिस के अनुसार, कार ड्राइवर की सीट के पास एक पानी की बोतल थी, जो ब्रेक पैडल के नीचे फंस गई. जब ड्राइवर ने ट्रॉली को देखकर ब्रेक लगाने की कोशिश की, तो ब्रेक दब नहीं पाया और कार तेज रफ्तार में जाकर ट्रॉली से टकरा गई. इस टक्कर में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
अमित के पिता अमरनाथ अग्रवाल इस हादसे से बेहद दुखी हैं. उनका कहना है कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि एक मामूली सी बोतल उनके बेटे की मौत की वजह बन सकती है. हालांकि पुलिस अपनी जांच में बोतल को ही ब्रेक फेल होने का कारण मान रही है.
खतरनाक होती हैं छोटी-छोटी लापरवाहियां
इस घटना ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या हमारी छोटी-छोटी लापरवाहियां इतनी बड़ी कीमत मांग सकती हैं? अक्सर लोग अपनी कार में पानी की बोतल, डब्बे या अन्य सामान सीट के पास ही रख देते हैं, जिससे चलती गाड़ी में वह वस्तुएं खिसककर पैडल के नीचे जा सकती हैं और हादसा हो सकता है.
विशेषज्ञ भी मानते हैं कि ड्राइविंग करते वक्त पैरों के पास कोई ढीली वस्तु नहीं होनी चाहिए. खासकर बोतल जैसे गोल आकार के सामान आसानी से लुड़कते हुए ब्रेक या एक्सीलेरेटर पैडल के नीचे जा सकते हैं.
हादसा बना चेतावनी
यह हादसा एक चेतावनी है सभी वाहन चालकों के लिए कि सुरक्षा सिर्फ तेज़ रफ्तार से नहीं, बल्कि छोटी-छोटी सावधानियों से भी जुड़ी होती है. अगली बार जब आप कार में बैठें, तो सुनिश्चित करें कि वहां कोई वस्तु पैडल के आसपास न हो क्योंकि एक छोटी सी लापरवाही, ज़िंदगी की सबसे बड़ी भूल बन सकती है.
यह भी पढ़ें: UP News: अगस्त में बिजली उपभोक्ताओं को लगेगा झटका, बढ़कर आने वाला है बिल, कितनी ढीली होगी जेब?