Meerut: जेल प्रशासन मानता है कि वह पहले जैसी नहीं रही और अब पूरी तरह से धार्मिक गतिविधियों में समय बिता रही है. मगर अदालत में लंबित मुकदमे और गंभीर आरोप उसके भविष्य का फैसला तय करेंगे.
Social Media Trend: मेरठ की जिला जेल में बंद चर्चित हत्याकांड की आरोपी मुस्कान एक बार फिर सुर्खियों में है. सोशल मीडिया पर #ShutUpMuskann ट्रेंड कर रहा है. वजह यह है कि मुस्कान इस समय गर्भवती है और जेल में नवरात्रि का व्रत रख रही है. धर्म-कर्म के इस नए रूप ने जेल प्रशासन को भी हैरत में डाल दिया है.
साहिल और मुस्कान ने रखा उपवास
पति सौरभ की हत्या के आरोप में प्रेमी साहिल के साथ जेल में बंद मुस्कान अब पूजा-पाठ में समय बिता रही है. जानकारी के अनुसार, उसने रामायण पाठ में हिस्सा लिया और सुंदरकांड के पाठ व आरती में भी नियमित रूप से शामिल हो रही है. नवरात्रि में मुस्कान ने पहला और अंतिम व्रत रखा है, जबकि साहिल ने पूरे नौ दिन का उपवास किया है. जेल प्रशासन के मुताबिक दोनों को वही फलाहार दिया जा रहा है, जो अन्य व्रती बंदियों को मिलता है.
ये है मुस्कान की इच्छा
मुस्कान ने जेलकर्मियों से बातचीत में अपनी तीन मनोकामनाएं बताई हैं. पहली यह कि उसके गर्भ में पल रहा बच्चा श्रीकृष्ण जैसा संस्कारी और चरित्रवान बने. दूसरी, पति की हत्या के कलंक से उसे मुक्ति मिले और तीसरी, जल्द से जल्द जेल से रिहाई हो. मुस्कान का कहना है कि वह चाहती है कि बाहर निकलकर अपने बच्चे को अच्छे संस्कारों के साथ पाल-पोस सके.
लोगों को हो रहा संदेह
हालांकि, उसके इस बदले हुए रूप को लेकर कई लोग संदेह भी जता रहे हैं. सोशल मीडिया पर लगातार सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह सब सिर्फ अदालत और समाज की नजर में अपनी छवि बदलने की कोशिश है? लोग याद दिला रहे हैं कि मुस्कान पहले से ही एक बेटी की मां है, इसके बावजूद उसने साहिल के साथ रिश्ते बनाए और पति की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद हिमाचल में साहिल के साथ उसके वीडियो ने लोगों को झकझोर दिया था.
क्या कहता है जेल प्रशासन
अब मुस्कान का यह नया धार्मिक चेहरा चाहे प्रायश्चित हो या दिखावा, लेकिन इतना तय है कि उसने एक बार फिर लोगों का ध्यान खींच लिया है. जेल प्रशासन मानता है कि वह पहले जैसी नहीं रही और अब पूरी तरह से धार्मिक गतिविधियों में समय बिता रही है. मगर अदालत में लंबित मुकदमे और गंभीर आरोप उसके भविष्य का फैसला तय करेंगे.
यह भी पढ़ें: Meerut Neela Drum Case: मेरठ जेल में बंद 6 महीने की गर्भवती मुस्कान ने जताई अनोखी इच्छा