/newsnation/media/media_files/2025/11/07/meerut-husband-murder-2025-11-07-12-19-21.jpg)
Meerut accused wife anjalI Photograph: (instagram account)
Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक और मुस्कान जैसा हत्याकांड सामने आया है. यहां परीक्षितगढ़ क्षेत्र के अगवानपुर गांव में युवक राहुल की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस जघन्य वारदात के पीछे उसकी पत्नी अंजलि और उसके प्रेमी अजय का हाथ निकला. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. खुलासे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
थाना प्रभारी विजय कुमार राय ने मीडिया को बताया कि राहुल (28) पुत्र टेकचंद एक नवंबर की रात करीब आठ बजे अचानक लापता हो गया था. अगले दिन उसका शव गांव के पास खूंटी संपर्क मार्ग पर पड़ा मिला. हत्या के बाद गांव में घंटों हंगामा हुआ था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की. फॉरेंसिक टीम व सर्विलांस सेल ने राहुल के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड खंगाले तो आखिरी कॉल गांव के ही अजय कुमार की मिली. इसी आधार पर पुलिस ने अजय और अंजलि को नीमका नहर पुल से गिरफ्तार किया.
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया. अजय ने बताया कि वह डेढ़ साल से अंजलि के साथ अवैध संबंध में था. राहुल को जब इसका पता चला तो उसने पत्नी से मारपीट की और दोनों के मिलने-जुलने पर रोक लगा दी. इसके बाद अंजलि ने ही पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची. हत्या की रात अंजलि ने राहुल को फोन कर गांव के बाहर मंदिर पर बुलाया. वहां बहस के दौरान अजय ने राहुल पर तमंचे से गोली चला दी, पहले सीने में, फिर पीठ में और आखिर में दोबारा सीने से सटाकर एक और गोली मार दी. मौके पर ही राहुल की मौत हो गई. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद कर लिए हैं.
होटल में होता था मिलना-जुलना
जानकारी के मुताबिक, अंजलि और अजय का मिलना-जुलना ओयो होटल में होता था. अजय ही उसे रास्ते से पिकअप कर होटल ले जाता था. दोनों कई बार मेरठ और कस्बे में साथ शॉपिंग भी कर चुके थे. राहुल के तीन छोटे बेटे हैं, लेकिन इसके बावजूद अंजलि प्रेमी संग रहने पर अड़ी थी. हत्या के बाद अंजलि ने नाटक रचा पहले पति के लापता होने की खबर दी, फिर शव मिलने पर रोती-बेहोश होती रही. पुलिस की सख्त पूछताछ में उसका झूठ उजागर हो गया. एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा के निर्देश पर दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us