/newsnation/media/media_files/2025/11/04/etah-women-eloped-with-lover-after-met-on-instagram-2025-11-04-13-21-32.png)
File Photo (Freepik)
UP News: उत्तर प्रदेश में चार बच्चों की एक मां अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई. महिला की इंस्टाग्राम पर युवक से मुलाकात हुई थी. दोनों में इसके बाद दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई. महिला के पति ने जब शिकायत की तो पुलिस ने महिला को ढूंढ़ा और उसे कोर्ट में पेश किया. महिला ने एसडीएम से कहा कि मुझे अब किसी भी हालत में अब पति के साथ नहीं रहना है. महिला का इतना कहते ही उसके चारों बच्चे और ससुर रोने लगे. ससुर का कहना है कि मां ने भागने से पहले एक बार भी अपने बच्चों का नहीं सोचा कि वे कैसे रहेंगे. मेरा तो हंसता-खेलता पूरा परिवार ही टूट गया है. घटना एटा जिले की है.
अब पढ़ें क्या है पूरा मामला
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, अलीगंज के झकरई गांव के रहने वाले भूप सिंह की पत्नी मनीषा 25 दिन पहले घर से लापता हो गई थी. पति ने अलीगंज कोतवाली में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट करवाई. पुलिस इसके बाद मनीषा को ढूंढने में जुट गई और सोमवार को उसे पकड़ लिया. पुलिस ने उसे अलीगंज एसडीएम जगमोहन गुप्ता की अदालत में पेश किया. यहां मनीषा ने कहा कि वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है. वह शराब पीता है, जुआ खेलता है और दूसरे मर्दों को घर पर बुलाकर गलत हरकतें करता है.
इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती
महिला का कहना है कि बंदायू के रहने वाले मुकेश यादव से इंस्टाग्राम में मेरी मुलाकात हुई. हम पहले दोस्त बने फिर धीरे-धीरे हमारी दोस्ती प्यार में बदल गई. मैं अब तो सिर्फ मुकेश के साथ ही रहना चाहती हूं.
महिला ने बच्चों को साथ लेकर जाने से मना किया
महिला ने बताया कि नौ साल पहले मेरी शादी परिवार की सहमति से भूप सिंह के साथ हुई थी. शादी से पहले वह शराब पीता था, मुझे ये बातें नहीं पता थी. मुझे लगता था कि मेरे कहने पर वह शराब छोड़ देगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. महिला के बच्चे मम्मी-मम्मी कहकर रोते रहे लेकिन महिला ने एक बार भी उनको नहीं देखा और मुकेश के साथ चली गई.
बता दें, मनीषा ने मजिस्ट्रेट के समक्ष अपने बच्चों को साथ ले जाने से मना कर दिया. उसने कहा कि वह अब अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है. बच्चे रो रहे थे लेकिन मां ने एक बार भी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
बहू हमारा घर उजाड़ गई- ससुर
ससुर का कहना है कि मनीषा हमारी बहू है. वह अब दूसरे व्यक्ति के साथ भाग गई. मोबाइल ने हमारे घर को उजाड़ा है. मेरे पोते-पोतियों के ऊपर से मां का हाथ उठ गया है. मेरा पूरा परिवार उजड़ गया है. पुुलिस ने कहा कि महिला अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ रह रही है. उसे व्यस्क होने के वजह से छोड़ा गया है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us