Meerut Saurabh Case: राहुल का कहना है कि अगर मुस्कान को पता चल गया कि बच्ची सौरभ की है, तो वह उसके साथ भी वही कर सकती है, जो उसने सौरभ के साथ किया.
Meerut Saurabh Case: सौरभ हत्याकांड में एक नया और गंभीर मोड़ सामने आया है. इस मामले की मुख्य आरोपी मुस्कान ने 24 नवंबर को लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में एक बच्ची को जन्म दिया है. जैसे ही यह खबर सामने आई, सौरभ के परिवार में चिंता और शक की भावना और बढ़ गई है. उनका कहना है कि मुस्कान बेहद चालाक और चालबाज स्वभाव की है, इसलिए वे नवजात बच्ची की सुरक्षा को लेकर गहरी आशंका जता रहे हैं.
क्या है सौरभ के भाई का आरोप
सौरभ के भाई राहुल का आरोप है कि मुस्कान पर भरोसा नहीं किया जा सकता. उनका कहना है कि परिवार को पहले ही पता चल गया था कि मुस्कान प्रेग्नेंट है और तभी उन्होंने डीएनए टेस्ट की मांग कर दी थी, ताकि स्पष्ट हो सके कि बच्ची का पिता कौन है. राहुल के मुताबिक, उन्हें पूरा यकीन है कि बच्ची सौरभ की नहीं है और अगर किसी संभावना से 1% भी डीएनए मैच कर जाता है, तो बच्ची को तुरंत उन्हें सौंप दिया जाए.
राहुल का कहना है कि अगर मुस्कान को पता चल गया कि बच्ची सौरभ की है, तो वह उसके साथ भी वही कर सकती है, जो उसने सौरभ के साथ किया. वे आरोप लगाते हैं कि मुस्कान किसी भी 'एक्सीडेंट' का बहाना बनाकर बच्ची को नुकसान पहुंचा सकती है. इसीलिए परिवार बार-बार यह मांग कर रहा है कि नवजात को सुरक्षित वातावरण दिया जाए.
बड़ी बेटी पर भी चिंता जाहिर की
इसी के साथ राहुल ने मुस्कान की बड़ी बेटी पीहू के बारे में भी चिंता जताई. उनका कहना है कि वे शुरू से ही पीहू को अपने पास लेने की मांग करते आ रहे हैं. उनका तर्क है कि मुस्कान के माता-पिता की आर्थिक और पारिवारिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वे पीहू को अच्छी परवरिश दे सकें. राहुल का दावा है कि पीहू की पढ़ाई और देखभाल के लिए वे बेहतर जिम्मेदारी निभा सकते हैं और उसकी जिंदगी बर्बाद न हो, इसलिए उसे उनके परिवार को सौंप दिया जाए.
यह भी पढ़ें: UP News: मेरठ में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा, 3 गिरफ्तार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us