UP News: मेरठ में खत्म हुआ खूनी खेल, मारा गया पांच मर्डर करने वाला 50 हजार का इनामी अपराधी नईम

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश को ढेर कर दिया. पुलिस के अनुसार 5 मर्डर कर आरोपी पुलिस को भेष बदलकर चकमा दे रहा था. नईम दिमाग से शातिर किस्म का अपराधी था जो घटना को अंजाम देने के बाद भेष बदल लेता था.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Meerut Encounter

Meerut Encounter Photograph: (social)

Meerut Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां एक कुख्यात अपराधी नईम को एनकाउंटर मार गिराया. यहां शनिवार पुलिस ने तड़के मदीना कॉलोनी के पास मुठभेड़ में ढेर कर दिया. आरोपी नईम और उसके बेटे सलमान दोनों की पुलिस को तलाश थी. दोनों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. नईम की पहचान एक नहीं बल्कि अलग कई नामों से थी. इसकी जानकारी नईम के बेटे ने खुद ही दी है. बेटे ने बताया कि लोग उन्हें जमील हुसैन के नाम से भी जानते थे. वहीं नईम दिमाग से शातिर किस्म का अपराधी था जो घटना को अंजाम देने के बाद भेष बदल लेता था.

Advertisment

15 दिन से चल रहा था फरार 

मेरठ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुख्यात अपराधी नईम 15 दिनों से फरार चल रहा था. पुलिस ने शनिवार सुबह एनकाउंटर में मार ढेर कर दिया. नईम अपनी पहचान छिपाने और पुलिस को चकमा देने के लिए बार-बार भेष बदलता रहता था. इस वजह से दिल्ली और महाराष्ट्र की पुलिस के साथ-साथ मेरठ पुलिस के हाथ से भी लंबे समय तक बचता रहा. नईम के ऊपर हत्या, लूट और प्रॉपर्टी विवादों को लेकर कई गंभीर मामलों में आरोप लगे थे. 

कौन है नईम

बता दें कि नईम वैसे तो मजदूरी करता था, लेकिन दिमाग से शातिर किस्म का अपराधी था. उसके मजदूरी की वजह से ही वह पुलिस की पकड़ से बाहर था. लेकिन मेरठ पुलिस ने नईम को ढूंढ निकाला. हत्या के समय जो रूप होता था वो रूप को बदल लेता था. कभी दाढ़ी रखता था, कभी दाढ़ी को काले रंग में रखता था, कभी दाढ़ी हटा लेता था तो कभी सफेद दाढ़ी कर लेता था. नाम और पहचान छुपाने में माहिर नईम पुलिस के लिए चुनौती बनता जा रहा था. नईम के बेटे अब्दुल रहमान ने बताया कि नईम हुसैन उसके पिता का नाम था और उसकी पहचान जामिल हुसैन के नाम से भी थी.

यह भी पढ़ें: Noida में FIIT JEE सेंटर बंद, फीस वापसी की मांग पर अड़े पैरेंट्स

up meerut news state news meerut news in hindi meerut news crime meerut news UP UP News up news in hindi state News in Hindi
      
Advertisment