/newsnation/media/media_files/2025/05/15/GfPRz5BvlQ441i4lSmkL.jpg)
Representational Image Photograph: (Social)
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक चोर पुलिस की गिरफ्त से भाग निकला. पूरा मामला लोहियानगर थाना क्षेत्र का है, जहां मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ा गया युवक शाहरूख बुधवार को पुलिस की आंखों में धूल छोंकर फरार हो गया. आरोपी टॉयलेट ले जाने के दौरान होमगार्ड की लापरवाही से भाग निकला. घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपित को डंपिंग ग्राउंड के पास से दोबारा पकड़ लिया गया. हालांकि, पुलिस हिरासत से फरारी की बात से अफसर इंकार कर रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, कांशीराम कॉलोनी निवासी शाहरूख पुत्र शकील को मंगलवार रात लोहियानगर थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी के दो मामलों में गिरफ्तार किया था. बुधवार दोपहर वह थाने में टॉयलेट जाने की बात कहकर एक होमगार्ड के साथ गया. शाहरूख टॉयलेट के अंदर चला गया और होमगार्ड बाहर खड़ा हो गया. इसी बीच होमगार्ड बीड़ी पीने के लिए कुछ दूरी पर चला गया. इसी का फायदा उठाकर शाहरूख टॉयलेट से निकलकर चुपचाप फरार हो गया.
चार घंटे बाद दोबारा पकड़ा गया चोर
कुछ देर बाद जब वह वापस नहीं लौटा तो होमगार्ड ने टॉयलेट चेक किया और युवक के गायब होने की जानकारी थाना प्रभारी को दी. इसके बाद थाने में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में पुलिस टीमों ने युवक की तलाश शुरू की और आसपास के इलाकों में सघन अभियान चलाया गया. करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस को सफलता मिली और शाहरूख को डंपिंग ग्राउंड के पास से पकड़ लिया गया. उसे दोबारा थाने लाकर हवालात में बंद कर दिया गया.
एसपी ने बताया अफवाह
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने मीडिया से कहा कि पुलिस हिरासत से कोई फरारी नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि युवक की तबीयत खराब होने पर उसे इलाज के लिए डॉक्टर के पास दो सिपाही लेकर गए थे. इसी बीच अफवाह के चलते फरारी की बात फैल गई, जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ. हालांकि, पुलिस की इस सफाई के बावजूद घटना को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं, खासकर होमगार्ड की लापरवाही और आरोपी की आसानी से फरारी पर. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: Meerut News: 'सड़क पर अदा की नमाज तो होगा मुकदमा दर्ज', ईद के मौके पर SSP ने दिए सख्त निर्देश
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us