/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/13/mayawati-48.jpg)
Mayawati( Photo Credit : News Nation)
बहुजन समाज पार्टी की चीफ मायावती ने लखनऊ स्थित अपने आवास से कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी को लेकर बयान जारी किया है. बसपा सुप्रीमों ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी में इस समय अपने आप को बड़ा हिंदुत्वादी दिखाने की होड़ मची हुई है. बसपा प्रमुख मायावती ने लखनऊ में कहा कि पिछले कुछ समय से भाजपा और कांग्रेस में इस मुद्दे पर काफी प्रमुखता से लड़ाई चल रही है कि इन दोनों में कौन बड़ा हिंदुत्ववादी व हिंदू भक्त है और पूजा पाठ करने में माहिर है. इससे ये स्पष्ट होता है कि हिंदू धर्म को छोड़कर बाकी सभी धर्मों की दोनों पार्टियां उपेक्षा कर रही हैं.
पिछले कुछ समय से भाजपा और कांग्रेस में इस मुद्दे पर काफी प्रमुखता से लड़ाई चल रही है कि इन दोनों में कौन बड़ा हिंदुत्ववादी व हिंदू भक्त है और पूजा पाठ करने में माहिर है। इससे ये स्पष्ट होता है कि हिंदू धर्म को छोड़कर बाकी सभी धर्मों की दोनों पार्टियां उपेक्षा कर रही हैं: बसपा… pic.twitter.com/ZAttlgINTm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2023
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में हम दलितों, आदिवासियों तथा अन्य पिछड़े वर्गों का हर स्तर पर हो रहे शोषण, गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों पर हम आने वाले विधानसभा चुनावों में चुनाव लड़ेगी.
#WATCH राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में हम दलितों, आदिवासियों तथा अन्य पिछड़े वर्गों का हर स्तर पर हो रहे शोषण, गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों पर हम आने वाले विधानसभा चुनावों में चुनाव लड़ेगी: बसपा प्रमुख मायावती, लखनऊ pic.twitter.com/sbz5orekkX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2023
आपको बता दें कि बसपा सुप्रीम यहां इस साल और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बात कर रही थीं. इस साल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के साथ तेलंगाना में चुनाव होने है.
Source : News Nation Bureau