मायावती का बड़ा बयान- बसपा यूसीसी के विरोध में नहीं, लेकिन जबरन थोपना गलत

Mayawati Statement On Uniform Civil Code : बसपा सुप्रीम मायावती ने यूनिफॉर्म सिविल कोड पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अपनी पार्टी का रुख साफ कर दिया.

Mayawati Statement On Uniform Civil Code : बसपा सुप्रीम मायावती ने यूनिफॉर्म सिविल कोड पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अपनी पार्टी का रुख साफ कर दिया.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
mayawati

मायावती( Photo Credit : ANI)

Mayawati Statement On Uniform Civil Code : देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) को लेकर बहस शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी और सुभासपा के बाद बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने भी समान नागरिक संहिता पर अपना रुख साफ कर दिया है. बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Chief Mayawati) ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उनकी पार्टी यूनिफॉर्म सिविल कोड के विरोध में नहीं है, लेकिन इसे जबरन थोपना सही नहीं है.   

Advertisment

यह भी पढ़ें : Uniform Civil Code : देश में क्यों जरूरी है एक समान कानून? जानें टमाटर पर भी क्या बोले पीयूष गोयल

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि समान कानून संहिता के सभी आयामों पर विचार हो. हमारा यूसीसी से विरोध नहीं है, लेकिन समान कानून लागू करने के बीजेपी मॉडल पर असहमति है. उन्होंने आगे कहा कि विशाल आबादी वाले भारत देश में सभी धर्मों के लोग रहते हैं. इनके अपने अलग-अलग रहन-सहन, खान-पान और जीवनशैली के तौर-तरीके एवं रस्म-रिवाज हैं, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें : Weather Update: पहाड़ घूमने जा रहे तो जाएं सावधान, बारिश मचा रही तबाही, बद्रीनाथ समेत ये रूट्स बंद

उन्होंने आगे कहा कि अगर देश में एक समान कानून लागू होता है तो इससे देश मजबूत होगा और लोगों में आपसी सद्भाव बढ़ेगा. बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि संविधान की धारा 44 में यूसीसी बनाने की कोशिश तो वर्णित हैं मगर इसे थोपने का नहीं है. इसलिए इन सभी बातों को ध्यान में रखकर ही बीजेपी को देश में UCC को लागू करने के लिए कोई कदम उठाना चाहिए था. हमारी पार्टी UCC को लागू करने के खिलाफ नहीं है बल्कि भाजपा और इनकी सरकार द्वारा इसे देश में लागू करने के तरीके से सहमत नहीं है.

Uniform Civil Code mayawati Bahujan Samaj Party BJP congress Mayawat PC
Advertisment