Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक बेहद अजीब और हैरानी डाल देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति ने घरेलू झगड़े के चलते गुस्से में अपनी पत्नी के दांतों होंठ काट लिए. इस घटना के चलते महिला लहूलुहान हो गई, जिसके बाद परिजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसके 16 टांके लगाए हैं. महिला की इस कदर खराब है कि वह बोल भी पा रही है. ऐसे में वह पुलिस को भी बोलकर कुछ बता न सकी और लिखकर अपना दर्द सुनाया. फिलहाल. जब पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
ये है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मगोर्रा के एसएचओ मोहित तोमर ने बताया कि पीड़िता नगला भुचन की रहने वाली है. उसका आरोप है कि शुक्रवार की शाम जब वह घर पर काम कर रही थी, तभी उसका पति विष्णु घर आया और बिना किसी वजह के झगड़ा शुरू कर दिया. जब उसने उसे शांत होने के लिए कहा तो वह मारपीट करने पर उतारू हो गया. धीमे-धीमे ये विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर पति ने अचानक उसके होंठ काट लिए, जिसके बाद उसके होठों से खून बहने लगा. इस दौरान जब उसकी बहन बीच बचाव के लिए आई तो पति ने उसकी भी पिटाई कर दी.
सास और देवर ने भी की मारपीट
पीड़ित महिला ने अपनी तहरीर में आगे बताया कि जब मैंने पति की हरकत के बारे में अपनी सास और देवर से शिकायत की तो उन्होंने पति से कुछ नहीं कहा, बल्कि मेरे साथ ही दुर्व्यवहार पर उतर आए और मारपीट करने लगे. इस घटना के बारे में पता चलने के बाद पीड़िता के पिता उसे पुलिस स्टेशन ले गए और उसके पति विष्णु, सास और देवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: Earthquake Today: उत्तराखंड में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, उत्तरकाशी में शुक्रवार को भी हिली थी धरती