Mathura News: बांके बिहारी मंदिर से बैंक के फील्ड ऑफिसर ने 9.50 लाख रुपये किए चोरी, CCTV से हुआ खुलासा

Mathura News: मथुरा से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर शायद आपको भरोसा न हो. यहां बांके बिहारी मंदिर से बैंक के फील्ड ऑफिसर ने 9.50 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

Mathura News: मथुरा से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर शायद आपको भरोसा न हो. यहां बांके बिहारी मंदिर से बैंक के फील्ड ऑफिसर ने 9.50 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Banke Bihari temple theft case

Banke Bihari temple theft case Photograph: (Social)

Mathura Crime News: उत्तर प्रदेश के मथुरा से हैरत में डाल देने वाला मामला सामने आया है. यहां प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दानपेटी की गिनती के दौरान केनरा बैंक के एक फील्ड ऑफिसर ने करीब 9.50 लाख रुपये चुरा लिए. चोरी की यह वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisment

कैसे हुआ खुलासा?

ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में भक्तों द्वारा दी गई भेंट राशि को 16 दानपेटियों में डाला जाता है. महीने में एक या दो बार इन दानपेटियों को खोलकर उनकी गिनती की जाती है. गिनती के लिए मंदिर प्रबंधन संबंधित बैंकों के कर्मचारियों को बुलाता है. इस बार गिनती के लिए केनरा बैंक समेत अन्य बैंकों के कर्मचारी बुलाए गए थे. शनिवार दोपहर मंदिर बंद होने के बाद दानपेटियों को खोला गया और गिनती शुरू हुई. गिनती करने वालों में केनरा बैंक, मथुरा शाखा का फील्ड ऑफिसर अभिनव सक्सेना भी शामिल था. गिनती के दौरान वह चुपचाप अपने कपड़ों में नोट छिपाता रहा. मंदिर के आंगन में गिनती की पूरी प्रक्रिया पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही थी.

पकड़ा गया रंगे हाथ

मंदिर के एक कर्मचारी ने कंट्रोल रूम में बैठकर सीसीटीवी फुटेज पर नजर डाली, तो उसने देखा कि एक बैंक अधिकारी गिनती करते समय कुछ नोट छिपा रहा है. इस पर तत्काल वहां तैनात पुलिसकर्मियों को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी अभिनव को पकड़ लिया. उसकी जेब से 1.25 लाख रुपये से अधिक नकदी बरामद की गई.

8.21 लाख रुपये और बरामद

पुलिस पूछताछ में पहले तो अभिनव ने बहाने बनाए, लेकिन सख्ती से पूछने पर उसने स्वीकार किया कि वह पिछले तीन दिनों से चोरी कर रहा था. उसने बताया कि शेष रकम उसने डैंपियर नगर स्थित बैंक शाखा में अपने बैग में रखी है. पुलिस जब वहां पहुंची तो उसके बैग से 8.21 लाख रुपये और बरामद किए. फिलहाल, केनरा बैंक प्रबंधन ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: Mathura: 'अयोध्या और काशी के बाद अब मथुरा-वृंदावन की बारी है', बरसाना में ऐसा क्यों बोले सीएम योगी

यह भी पढ़ें: UP Police Alert: वक्फ संशोधन बिल के बाद जुमे की पहली नमाज आज, लखनऊ-संभल सहित यूपी के 15 जिलो में अलर्ट

up crime news in hindi up Crime news Mathura crime news in hindi Mathura crime news sri bankebihari mandir Mathura news in hindi Mathura News Uttar Pradesh up news in hindi state news state News in Hindi
Advertisment