/newsnation/media/media_files/2025/12/16/mathura-accident-2025-12-16-12-29-06.jpg)
Mathura Accident: उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार (16 दिसंबर) तड़के एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. घने कोहरे की वजह से दृश्यता बहुत कम थी, इसी दौरान सात बसें और तीन कारें आपस में टकरा गईं. टक्कर इतनी भीषण थी कि कई वाहनों में तुरंत आग लग गई. इस हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि करीब 150 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इनमें से 50 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और कई की हालत गंभीर है.
हादसा सुबह करीब 4 बजे मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र में हुआ. उस वक्त एक्सप्रेसवे पर घना कोहरा छाया हुआ था और कुछ भी साफ दिखाई नहीं दे रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पहले एक बस ने अचानक ब्रेक लगाया और पीछे से आ रही गाड़ियां एक के बाद एक टकराती चली गईं. देखते ही देखते कई बसें और कारें आग की चपेट में आ गईं.
#WATCH | Mathura, UP | Several buses catch fire on the Delhi-Agra Expressway. Casualties feared. Further details awaited. pic.twitter.com/9J3LVyeR3P
— ANI (@ANI) December 16, 2025
आग की लपटों में फंसी जिंदगियां
हादसे के समय अधिकतर यात्री नींद में थे. अचानक तेज धमाके और आग की लपटों से लोग घबरा गए. बसों में बैठे यात्री जान बचाने के लिए चीखते-चिल्लाते हुए खिड़कियां तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश करने लगे. कुछ लोग किसी तरह कूदकर बाहर आ गए, लेकिन कई यात्री बसों में ही फंस गए. चश्मदीदों ने बताया कि कुछ बसों के दरवाजे पूरी तरह जाम हो गए थे, जिससे अंदर फंसे लोग बाहर नहीं निकल पाए. यहां देखें वीडियो...
राहत-बचाव कार्य और प्रशासन की कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं. घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया. यमुना एक्सप्रेसवे का नोएडा की ओर जाने वाला रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया गया और यातायात को दूसरे मार्ग से डायवर्ट किया गया.
#WATCH | Mathura, UP | Rescue operations underway as several buses catch fire on the Delhi-Agra Expressway. Casualties feared. Further details awaited. pic.twitter.com/qvKDqAT5T1
— ANI (@ANI) December 16, 2025
मुख्यमंत्री ने हादसे पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. साथ ही कोहरे के मौसम में एक्सप्रेसवे पर वाहनों की रफ्तार कम रखने और काफिले में चलाने के निर्देश दिए गए हैं.
#WATCH | Mathura, UP | An eyewitness says, "An accident took place and nearly 3-4 buses caught fire... I was sleeping when the accident occurred. The bus was fully occupied. All the seats were full. The accident occurred around 4 am." https://t.co/bjicUn2C2Mpic.twitter.com/6QJW1VVAYe
— ANI (@ANI) December 16, 2025
चश्मदीदों की आपबीती
हादसे में बाल-बाल बचे यात्रियों ने बताया कि कोहरा इतना घना था कि कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. अचानक जोरदार आवाज हुई और गाड़ियां टकराने लगीं. कई लोग डर के मारे बसों से कूद गए, जबकि कुछ यात्री अंदर फंस गए. आग तेजी से फैलने के कारण सभी को बाहर निकाल पाना संभव नहीं हो सका. यहां देखिए वीडियो...
यह हादसा एक बार फिर बताता है कि कोहरे के मौसम में तेज रफ्तार और लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है. ऐसे समय में बेहद सावधानी जरूरी है.
यह भी पढ़ें- UP Road Accident: ट्रक और बस में आमने-सामने हुई टक्कर, 10 यात्रियों की दर्दनाक मौत; कई घायल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us