/newsnation/media/media_files/2025/12/15/basti-road-accident-2025-12-15-23-49-42.jpg)
Basti Road Accident Photograph: (NN)
UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया. कोतवाली थाना क्षेत्र के टॉप भट्टा के पास तीर्थ यात्रियों से भरी एक बस और ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. इस भयावह हादसे में लगभग 10 यात्रियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हालांकि, अभी मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है.
दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल
हादसे के समय बस में करीब चार दर्जन से अधिक यात्री सवार थे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. दुर्घटना में 40 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. कई घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
Breaking News: यूपी के बस्ती में ट्रक और बस में जोरदार टक्कर...हादसे में 10 तीर्थयात्रियों की मौत#upnews#basti#busaccident#accident#BreakingNews | @ranjanasingh95pic.twitter.com/02j9h136hp
— News Nation (@NewsNationTV) December 15, 2025
अजमेर जा रहे थे तीर्थ यात्री
मिली जानकारी के अनुसार, सभी यात्री जनपद संतकबीरनगर के बेलहर कला क्षेत्र से अजमेर शरीफ के लिए तीर्थ यात्रा पर निकले थे. सफर के दौरान टॉप भट्टा के पास यह दर्दनाक हादसा हो गया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
पुलिस और प्रशासन ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया. उन्होंने तत्काल उच्च अधिकारियों को हादसे की जानकारी दी. पुलिस, प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
फिलहाल मौके पर रेस्क्यू अभियान जारी है. प्रशासन हादसे के कारणों की जांच में जुट गया है. यह दुर्घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की गंभीरता को उजागर करती है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us