यूपी के कई जिलों में अगले कुछ घंटों में हो सकती है बारिश, जानें कहां-कहां मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

यूपी के कई जिलों में कुछ घंटों में तेज हवा के साथ बारिश होने की मौसम विभाग ने भविष्यवाणी कही है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ घंटों में यूपी के जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा, ललितपुर, मिर्जापुर, सोनभ्रद, चंदौली और झांसी में भारी बारिश हो सकती

यूपी के कई जिलों में कुछ घंटों में तेज हवा के साथ बारिश होने की मौसम विभाग ने भविष्यवाणी कही है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ घंटों में यूपी के जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा, ललितपुर, मिर्जापुर, सोनभ्रद, चंदौली और झांसी में भारी बारिश हो सकती

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
rain

यूपी के कुछ हिस्सों में हो सकती है बारिश( Photo Credit : फाइल फोटो)

यूपी के कई जिलों में कुछ घंटों में तेज हवा के साथ बारिश होने की मौसम विभाग ने भविष्यवाणी कही है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ घंटों में यूपी के जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा, ललितपुर, मिर्जापुर, सोनभ्रद, चंदौली और झांसी में भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही कुछ इलाकों में बिजली भी गिर सकती है.

Advertisment

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 8 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. शुक्रवार सुबह में मौसम विभाग ने उन्नाव, अमेठी , रायबरेली , अयोध्या, जौनपुर, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर और फतेहपुर जिलों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई थी. इसके साथ इन जिलों में लगातार बारिश होने की बात कही गई है. अयोध्या में गुरुवार को बारिश हुई थी. बिजली भी गिरी थी. यूपी में बिजली गिरने से 24 लोगों की मौत हुई थी.

इसे भी पढ़ें:सहकारी बैंक अब RBI की निगरानी में करेगी काम, नए कानून से ग्राहकों को होगा अब ये फायदा

इसके साथ ही मौसम विभाग ने जानकारी दी कि दक्षिण पश्चिम मानसून निर्धारित समय से दो सप्ताह पहले पूरे देश में छा गया है. मानसून आमतौर पर एक जून को केरल पहुंचता है और इसे पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर पहुंचने में 45 दिन का समय लगता है जो कि देश में इसका आखिरी स्थान है.

और पढ़ें:1993 मुंबई बम धमाके के आरोपी युसुफ मेमन की जेल मे हार्ट अटैक से मौत

भारतीय मौसम विभाग ने कहा, ‘दक्षिण पश्चिम मानसून राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के बाकी हिस्सों में आगे बढ़ गया है और यह आज 26 जून को पूरे देश में छा गया.’ बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र जो पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ा, और गुरुवार को पूर्वांचल के कई क्षेत्रों में गरज के साथ मूसलाधार बारिश हुई थी. इसमें आकाशीय बिजली और अन्‍य दुर्घटनाओं की चपेट में आने से 24 लोगों की मौत हो गई थी.

Source : News Nation Bureau

Uttar Pradesh imd Rain
      
Advertisment