Advertisment

1993 मुंबई बम धमाके के आरोपी युसुफ मेमन की जेल मे हार्ट अटैक से मौत

साल 1993 में हुए मुंबई सीरियल बम धमाकों के दोषी युसुफ मेनन की शुक्रवार को महाराष्ट्र की नासिक रोड स्थित जेल में मौत हो गई. इस मामले में मुख्य आरोपी टाइगर मेमन का भाई यूसुफ उम्रकैद की सजा काट रहा था. उस पर सीरियल धमाकों की साजिश में शामिल होने का आरोप था.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
झांसी के शख्स ने की आत्महत्या

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

साल 1993 में हुए मुंबई सीरियल बम धमाकों के दोषी युसुफ मेनन की शुक्रवार को महाराष्ट्र की नासिक रोड स्थित जेल में मौत हो गई. इस मामले में मुख्य आरोपी टाइगर मेमन का भाई यूसुफ उम्रकैद की सजा काट रहा था. उस पर सीरियल धमाकों की साजिश में शामिल होने का आरोप था. बताया जा रहा है कि युसुफ की मौत हार्ट अटैक से हुई है. युसुफ को साल 2007 में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. पहले वह मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में बंद था. 2018 में उसे नासिक की जेल में भेज दिया गया था.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी कोरोना पॉजिटिव

उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. आपको बता दें कि साल 1993 में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक के बाद एक कुल 12 बम धमाकों से कांप उठी थी. 12 मार्च को दो घंटे और 10 मिनट के अंदर ये धमाके हुए थे जिनमें 317 लोगों की जान चली गई थी.

इस धमाके में अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम का नाम आया था. इसी के बाद दाऊद भारत छोड़कर बाग गया था. इस सीरियल धमाके में टाइगर मेमन को भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के साथ विस्फोट की साजिश का मास्टरमाइंड बताया गया था.

यह भी पढ़ें- सहकारी बैंक अब RBI की निगरानी में करेगी काम, नए कानून से ग्राहकों को होगा अब ये फायदा 

वहीं यूसुफ पर आतंकी गतिविधियों के लिए अपनी इमारत के गैराज को देने का आरोप लगा था. इस मामले में यूसुफ के भाई याकूब मेमन को साल 2015 में फांसी दी गई थी. विशेष टाडा की अदालत ने युसुफ को उम्रकैद की सजा सुनाई थी.

Source : News Nation Bureau

Mumbai Serial Blasts Yusuf Memon Mumbai Blasts
Advertisment
Advertisment
Advertisment