आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जोर-शोर से उतर गई है. युवाओं का समर्थन जुटाने के लिए बुधवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया व संजय सिंह ने प्रेस वार्ता की. जिसमें उन्होने आप की सरकार आने पर हर साल 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया. साथ ही जब तक युवाओं को रोजगार नहीं मिलता तब तक हर माह 5 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया. इस दौरान संजय सिंह ने यूपी की योगी सरकार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होने योगी सरकार को वादा खिलाफी सरकार बताया. साथ ही पेपर लीक कराने वाली सरकार भी करार दिया.
ये भी पढ़ें : इन सरकारी कर्मचारियों की हुई चांदी, अकाउंट में आएगा इतना पैसा
मनीष सिसौदिय ने कहा कि उत्तर प्रदेश का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, लोगों का योगी जी की सरकार से मोहभंग हो रहा है. योगी जी की सरकार जो 70 लाख रोजगार देकर उत्तर प्रदेश को नंबर वन बनाने का वादा करके आई थी, उसने उत्तर प्रदेश में युवाओं के साथ रोजगार के नाम पर बहुत ही बड़ा मजाक किया है.
सिसोदिया ने कहा कि यूपी में रोजगार मांगने वाले नौजवानों पर योगी सरकार द्वारा किस तरह से लाठियां भांजी जाती हैं, यह पूरा देश देख चुका है. 7000000 रोजगार देने का वादा इन्होंने किया था, लेकिन जब भी रोजगार के लिए कोई परीक्षा होती है, तो परीक्षा का पेपर लीक करने में योगी राज नंबर वन है.
उन्होने कहा कि रोजगार की आस लगाए हुए युवा मेहनत करता है और सोचता है कि पेपर देगा, पास करेगा, उसके बाद में उसकी जॉब लगेगी, लेकिन अंत में जब वह पेपर देने जाता है तो पता चलता है. अगस्त 2017 में सब इंस्पेक्टर की परीक्षा का पेपर लीक, फरवरी 2018 में यूपीपीसीएल की परीक्षा का पेपर लीक, अप्रैल 2018 में पुलिस की परीक्षा का पेपर लिक कर दिया, जुलाई 2018 में फिर से एक रिकॉर्ड बनाते हुए अधिनस्थ सेवा चयन बोर्ड का पेपर लीक हो गया. अगस्त 2018 में स्वास्थ्य विभाग का प्रोन्नति का पेपर, सितंबर 2018 में नलकूप ऑपरेटर का पेपर, जुलाई 2020 में 69000 शिक्षक भर्ती का, अगस्त 2021 में बीएड की प्रवेश परीक्षा का, अगस्त 2021 में पीईटी का, अक्टूबर 2021 में सहायता प्राप्त शिक्षक और प्रधानाचार्य का पेपर लीक हो गया.
HIGHLIGHTS
- नौकरी न मिलने तक प्रतिमाह मिलेगा 5000 रुपए बेरोजगारी भत्ता
- योगी सरकार पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप
- पेपर लीक सरकार बन गई है उत्तर प्रदेश की योगी सरकार
Source : News Nation Bureau