/newsnation/media/media_files/2025/10/22/uttar-pradesh-crime-news-2025-10-22-20-07-47.jpg)
उत्तर प्रदेश न्यूज Photograph: (X/@SachinGuptaUP)
उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है, जिसने लोगों को हिला कर रख दिया है. यहां तीन बदमाशों ने एक महिला से मंगलसूत्र छीनने की कोशिश की और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यह साफ दिखाई देता है कि तीन युवक एक गली में घुसते हैं और पीछे से अचानक महिला पर हमला कर देते हैं. कुछ ही सेकंड में वे महिला के गले से मंगलसूत्र झपट लेते हैं और भाग निकलते हैं.
कुछ ही घंटे में पकड़े गए आरोपी
लेकिन इस बार यूपी पुलिस ने देर नहीं की. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकेबंदी की और कुछ ही घंटों में तीनों बदमाशों को पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने इन अपराधियों से सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में तीनों आरोपी लंगड़ाते हुए चलते नजर आ रहे हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस ने इनकी कुटाई अच्छी तरह की है.
यूपी पुलिस की जमकर तारीफ
वीडियो देखकर लोग सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स ने लिखा कि इस तरह के अपराधियों को इसी भाषा में जवाब देना चाहिए, तभी कानून का डर बना रहेगा.
वहीं कुछ लोगों ने यह भी कहा कि ऐसी घटनाएं यह दिखाती हैं कि अपराधी अब भी सक्रिय हैं, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से यह भी साफ है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था अब काफी मजबूत हो चुकी है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है. महिला को भी सुरक्षित घर भेज दिया गया है.
यह घटना एक तरफ जहां अपराधियों की हिम्मत को उजागर करती है, वहीं दूसरी तरफ यूपी पुलिस की सख्ती और तत्परता को भी दिखाती है. दिवाली के बाद जब लोग चैन से अपने घरों में थे, उस वक्त जालौन पुलिस ने यह साबित कर दिया कि प्रदेश में किसी भी महिला की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
मंगलसूत्र लूटने वाले 3 लुटेरे गिरफ्तार। थाने से लंगड़ाते हुए निकले। सत्यम, सतेंद्र परिहार, संजय वर्मा जेल गए !!
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) October 22, 2025
📍जालौन, यूपी https://t.co/lxBy6O1HCXpic.twitter.com/svt9Wl91gf
ये भी पढ़ें- “Political Islam” से देश की जनसांख्यिकी बदलने की साजिश- सीएम योगी