ममता कुलकर्णी का U-Turn ,महामंडलेश्‍वर पद से इस्‍तीफा देने के बाद ल‍िया वापस, वीड‍ियो क‍िया जारी

महाकुंभ में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनाए जाने के बाद से पूर्व बॉलीवुड एक्‍ट्रेस ने 10 फरवरी को इस्‍तीफा दे द‍िया था लेक‍िन आज 13 तारीख को इस्‍तीफा वापस ले ल‍िया गया. वीड‍ियो जारी कर ही इस्‍तीफा द‍िया था और वीड‍ियो पर इस्‍तीफा वापस ल‍िया.

महाकुंभ में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनाए जाने के बाद से पूर्व बॉलीवुड एक्‍ट्रेस ने 10 फरवरी को इस्‍तीफा दे द‍िया था लेक‍िन आज 13 तारीख को इस्‍तीफा वापस ले ल‍िया गया. वीड‍ियो जारी कर ही इस्‍तीफा द‍िया था और वीड‍ियो पर इस्‍तीफा वापस ल‍िया.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
mamata kulkarni

ममता कुलकर्णी का U-Turn ,महामंडलेश्‍वर पद से इस्‍तीफा देने के बाद ल‍िया वापस, वीड‍ियो क‍िया जारी Photograph: (Social Media )

महाकुंभ में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनाए जाने के बाद से पूर्व बॉलीवुड एक्‍ट्रेस ने 10 फरवरी को इस्‍तीफा दे द‍िया था लेक‍िन आज 13 तारीख को इस्‍तीफा वापस ले ल‍िया गया. वीड‍ियो जारी कर ही इस्‍तीफा द‍िया था और वीड‍ियो पर इस्‍तीफा वापस लेने की बात ममता कुलकर्णी ने कही. 

Advertisment

दरअसल, ममता कुलकर्णी का एक म‍िनट 14 सेकंड का वीड‍ियो सामने आया है ज‍िसमें वह क‍िन्‍नर अखाड़े के महामंडलेश्‍वर पर से इस्‍तीफा वापस लेने की बात कर रही हैं. इसमें उन व‍िवाद‍ित बातों का भी जवाब द‍िया जो उनको लेकर उठ  रही थीं.

'बची धनराशि मैंने भंडारे के लिए दी थी'

ममता कुलकर्णी ने वीड‍ियो में कहा, "गुरु स्वामी डॉक्टर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर कुछ लोगों ने गलत  आरोप लगाए थे. उस भावना में आकर मैंने किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दिया था.अपने गुरु को जो मैंने भेंट दी थी, वह महामंडलेश्वर बनने के बाद  छत्र, छड़ी और चंवर के लिए दिया था.उससे बची धनराशि मैंने भंडारे के लिए दी थी."

अपना जीवन किन्नर अखाड़ा को क‍िया समर्पित

ममता कुलकर्णी उर्फ यमाई ममता नंद गिरी ने महामंडलेश्‍वर पद के बारे में कहा,"मैं अपने गुरु की कृतज्ञ हूं कि उन्होंने वापस मुझे पद पर बिठाया है. उन्होंने कहा है कि आगे चलकर मैं अपना जीवन किन्नर अखाड़ा और सनातन धर्म के लिए समर्पित करूंगी." 

कुछ इस तरह हुआ था व‍िवाद 

बता दें क‍ि किन्नर अखाड़े ने 24 जनवरी को पूर्व बॉलीवुड एक्‍ट्रेस ममता कुलकर्णी का महामंडलेश्वर पद पर पट्टाभिषेक किया था. उसके बाद जब इस पर व‍िवाद बढ़ा तो 10 फरवरी को उन्होंने वीडियो संदेश जारी कर महामंडलेश्वर का पद छोड़ने और किन्नर अखाड़े से भी संबंध तोड़ने का ऐलान कर द‍िया था. इस दौरान ममता कुलकर्णी ने कहा था कि वह महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दे रही हैं, वह साध्वी थी और आगे भी साध्वी ही रहेंगी. कुछ लोगों को मेरे महामंडलेश्वर बनने से समस्या हो रही थी. वह शंकराचार्य हों या कोई और उन्हें मुझसे दिक्कत थी. मैं इस विवाद में न चाहकर भी फंस गई."  

ये भी पढ़ें: Delhi: बीजेपी सरकार के शपथ ग्रहण से पहले ही एक्‍शन में सरकारी महकमा, सभी विभागों को 100 दिन का एजेंडा बनाने के निर्देश

ये भी पढ़ें:पीली शर्ट और नीली जींस पहने लड़की का दबंग रूप, हाथ में प‍िस्‍टल लहराकर चला रही गोली, इंस्‍टाग्राम पर अपलोड रील

Viral Video mamata kulkarni
      
Advertisment