/newsnation/media/media_files/2024/10/17/YgwnOH66e2t8hOjPLPNa.jpg)
CM yogi adityanath Photograph: (social)
UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने आगामी 7 अक्टूबर 2025 को पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. इस दिन महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राज्य सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि इस अवसर पर प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे.
क्या है अधिसूचना
सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि महर्षि वाल्मीकि जयंती को ध्यान में रखते हुए 7 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. इस दिन सभी शासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और अन्य सरकारी विभागों में कार्य नहीं होंगे. हालांकि, यह अवकाश 'Negotiable Instruments Act, 1881' के अंतर्गत नहीं आता है, यानी यह बैंकों और वित्तीय संस्थानों के लिए अनिवार्य छुट्टी नहीं होगी. इसका अर्थ है कि बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे और वहां नियमित कार्य होंगे.
लंबे समय से थी सार्वजनिक अवकाश की मांग
बता दें कि भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने लंबे समय से महर्षि वाल्मीकि जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की मांग की थी. समाज के प्रतिनिधियों ने सरकार को ज्ञापन सौंपकर छुट्टी बहाल करने की अपील की थी. उनका कहना था कि पहले इस दिन सरकारी अवकाश रहता था, लेकिन बाद में इसे रद्द कर दिया गया था. अब सरकार द्वारा पुनः अवकाश घोषित किए जाने से समाज के लोगों में खुशी और संतोष का माहौल है.
27 सितंबर को हो गया था ऐलान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 27 सितंबर को श्रावस्ती में एक जनसभा के दौरान इस अवकाश की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि '7 अक्टूबर को भगवान महर्षि वाल्मीकि की पावन जयंती है, इसलिए उस दिन प्रदेश में अवकाश रहेगा.' योगी सरकार के इस निर्णय को सामाजिक सौहार्द और संतुलन के कदम के रूप में देखा जा रहा है.
कौन थे वाल्मीकि
महर्षि वाल्मीकि को रामायण के रचयिता और आदिकवि के रूप में जाना जाता है. उनकी जयंती पर प्रदेशभर में शोभायात्राएं, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. सरकार के इस फैसले से न केवल वाल्मीकि समाज, बल्कि आम जनता में भी उत्साह देखा जा रहा है.
क्या खुलेगा क्या रहेगा बंद
इस तरह 7 अक्टूबर को जहां सरकारी दफ्तर और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे, वहीं बैंक और अन्य वित्तीय संस्थान खुले रहेंगे. जनता से अपील की गई है कि वे इस दिन महर्षि वाल्मीकि के आदर्शों और शिक्षाओं को याद करें और उनके बताए मार्ग पर चलें.
यह भी पढ़ें: उज्ज्वला योजना के तहत यूपी के हरदोई में 2 लाख से ज्यादा परिवारों को दीपावली का तोहफा