Maharajganj: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सोनौली क्षेत्र के हरदी डॉली गांव में एक घर के शौचालय की टंकी के नीचे 70 से ज्यादा सांपों का डेरा पाया गया. इस खबर ने इलाके में सनसनी फैला दी है और हर कोई हैरान है कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में सांप एक ही जगह कैसे जमा हो सकते हैं.
घटना तब सामने आई जब घर का मालिक शौचालय की सफाई कर रहा था. सफाई के दौरान उसे टंकी के नीचे से सांपों की फुफकार सुनाई दी. जैसे ही उसने ढक्कन हटाकर झांका, उसके होश उड़ गए. उसने तुरंत इस बात की जानकारी आसपास के लोगों को दी, जिसके बाद देखते ही देखते मौके पर भीड़ जुट गई.
मौके पर शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन
लोगों ने फौरन वन विभाग को सूचना दी. विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. बताया जा रहा है कि कुछ सांप टंकी के बेसमेंट में जमा पानी में तैरते हुए दिखे, जबकि कुछ दीवारों से चिपक कर फन फैलाए हुए थे. इस नजारे को जिसने भी देखा वह दहशत में आ गया.
बड़ी मशक्कत के बाद पकड़े गए सांप
वन विभाग की टीम ने बड़ी सावधानी और मशक्कत के साथ सभी सांपों को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ दिया. अधिकारियों का कहना है कि यह इलाका नेपाल सीमा से सटा हुआ है और यहां घने जंगल हैं, जिसके चलते इस तरह की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं. लेकिन एक साथ इतने सांपों का मिलना एक दुर्लभ मामला है.
नजारा देख सिहर उठा मकान मालिक
इस पूरी घटना का वीडियो किसी ग्रामीण ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सांपों की संख्या और उनकी हलचल को देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे डरावना बता रहे हैं तो कुछ इसे प्रकृति का अनोखा दृश्य मान रहे हैं. फिलहाल वन विभाग की तत्परता से किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई और सभी सांपों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. वहीं, मकान मालिक अब भी इस खौफनाक मंजर को याद कर सिहर उठता है.
यह भी पढ़ें: UP News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में दर्दनाक हादसा, पूजा के दौरान टेंट में उतरा करंट, चार लोगों की मौत