/newsnation/media/media_files/2025/01/18/Tk085Z1NUsc2Y1lkEexE.jpg)
muscular baba (social media)
महाकुंभ 2025 के मेले को देखने के लिए देश-विदेश से लोग पहुंच रहे हैं. यहां पर भक्तों का सैलाब है. प्रयागराज में इस समय दुनिया भर के संत और महात्माओं का जमावड़ा लगा हुआ है. हर बाबा अपने अंदर एक चमत्कार लिए हुए है. इस समय मेले में सात फुट के मस्कुलर बाबा छाए हुए हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उनका डील डौल देखकर कोई भी उन्हें बॉडी बिल्डर कह सकता है. वह जब भी भीड़ से निकलते हैं पयर्टकों की निगाहें उन पर टिक जाती हैं.
ये भी पढ़ें: अकिंता ने नेशनल टीवी पर विक्की से की बच्चा पैदा करने की मांग, फिर जो हुआ उसे देखकर चौंक गई सास
महाकुंभ में आकर्षण का केंद्र बना बाबा
सात फिट के कद वाले मस्कुलर बॉडी वाला शख्स क्या बाबा हो सकता है. इस दौरान बाबा पर लोगों की नजरें टिकी हुई हैं. यह बाबा रूस का ​नहीं बल्कि रूस का है. दमदार बॉडी वाले इस मस्कुलर बाबा का नाम आत्मा प्रेम गिरी महाराज है. इन्हें लोग मस्कुलर बाबा के नाम से पुकारते हैं. मुस्कुलर बाद बीते 30 सालों से हिंदू धर्म से संबंध रखते हैं. पहले वे पेशे से एक टीचर थे. बाद में उन्होंने सनातन धर्म को अपना लिया. उन्होंने जॉब के साथ दुनियादारी भी छोड़ दी. वे बाबा बन गए.
सोशल मीडिया में तस्वीरें तेजी से हो रहीं वायरल
बताया जा रहा है कि बाबा नेपाल में रहते हैं. वे पायलट बाबा के शिष्य भी रहे हैं. वे जूना अखाड़े के सदस्य भी रहे हैं. महाकुंभ में बाबा तब चर्चा में आए, जब एक यूजर ने बाबा की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की. उस समय पूरा सोशल मीडिया पर मस्कुलर बाबा की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो गई. लोग उनकी बॉडी की जमकर तारीफ करते हैं. सोशल मीडिया पर लोग कमेंट करते हैं कि उनकी बॉडी जिंग जाने वाले लोगों से अधिक फिट है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us