/newsnation/media/media_files/2025/01/14/eCoYJGfoDnqNwKPN5gdD.png)
महाकुंभ 2025: पहले ही शाही स्नान में बना रिकॉर्ड, एक ही दिन में साढ़े तीन करोड़ श्रद्धालुओं ने किया अमृत स्नान Photograph: (social media )
Mahakumbh amrit Snan: प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू हो चुका है. आज महाकुंभ का दूसरा दिन था और पहला शाही स्नान. महाकुंभ का पहला अमृत स्नान सुबह 6.15 बजे शुरू हुआ. मकर संक्रांति के अवसर पर 2000 नागा साधुओं ने सबसे पहले मां गंगा में डुबकी लगाई. नागाओं ने हाथों में तलवार, त्रिशूल और डमरू धारण किया हुआ था और पूरा शरीर भस्म और भभूत से रमा हुआ था. हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए सभी नागा बाबाओं ने गंगा में डुबकी लगाई. सुबह 10 बजे तक करीब डेढ़ करोड़ भक्त अमृत स्नान कर चुके थे. बाद में यह आंकड़ा साढ़े 3 करोड़ तक पहुंच गया.
इस बात के बारे में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया. 'एक्स' पर ट्वीट करते हुए सीएम योगी ने लिखा, "आस्था, समता और एकता के महासमागम 'महाकुम्भ-2025, प्रयागराज' में पावन 'मकर संक्रांति' के शुभ अवसर पर पवित्र संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाने वाले सभी पूज्य संतगणों, कल्पवासियों व श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन. प्रथम अमृत स्नान पर्व पर आज 3.50 करोड़ से अधिक पूज्य संतों/श्रद्धालुओं ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया. प्रथम अमृत स्नान पर्व के सकुशल संपन्न होने पर सनातन धर्म के आधार सभी पूज्य अखाड़ों, महाकुम्भ मेला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वच्छताकर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं धार्मिक संस्थाओं, नाविकों तथा महाकुम्भ से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों को हृदय से साधुवाद तथा प्रदेश वासियों को बधाई. पुण्य फलें, महाकुम्भ चलें."
आस्था, समता और एकता के महासमागम 'महाकुम्भ-2025, प्रयागराज' में पावन 'मकर संक्रांति' के शुभ अवसर पर पवित्र संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाने वाले सभी पूज्य संतगणों, कल्पवासियों व श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 14, 2025
प्रथम अमृत स्नान पर्व पर आज 3.50 करोड़ से अधिक पूज्य संतों/श्र… pic.twitter.com/awRyDY5OkH
यह हमारी सनातन संस्कृति और आस्था का जीवंत स्वरूप है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 14, 2025
आज लोक आस्था के महापर्व 'मकर संक्रांति' के पावन अवसर पर महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में प्रथम 'अमृत स्नान' कर पुण्य अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालु जनों का अभिनंदन!#महाकुम्भ_अमृत_स्नानpic.twitter.com/NAN0IlkGf4
शाही स्नान की तारीखें
महाकुंभ में 5 शाही स्नान किए जाते हैं और इस बार महाकुंभ का पहला स्नान 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा के दिन हुआ. पहला शाही स्नान आज 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति के दिन हुआ. दूसरा स्नान 29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या पर, तीसरा शाही स्नान 2 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी पर, चौथा शाही स्नान 12 फरवरी 2025 को माघ पूर्णिमा पर और आखिरी शाही स्नान 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि पर होगा.
ये भी पढ़ें: Mahakumbh : Google सर्च में आया खास फीचर, 'महाकुंभ' टाइप करते ही हो रहा कुछ ऐसा