Advertisment

महाकुंभ 2025: एक ही द‍िन में साढ़े तीन करोड़ श्र‌द्धालुओं ने क‍िया अमृत स्‍नान, उत्‍तर प्रदेश सरकार का ऐलान

मकर संक्रांति के अवसर पर 2000 नागा साधुओं ने सबसे पहले मां गंगा में डुबकी लगाई. प्रथम अमृत स्नान पर्व पर आज 3.50 करोड़ से अधिक पूज्य संतों/श्र‌द्धालुओं ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
mahakumbh 2025

महाकुंभ 2025: पहले ही शाही स्‍नान में बना र‍िकॉर्ड, एक ही द‍िन में साढ़े तीन करोड़ श्र‌द्धालुओं ने क‍िया अमृत स्‍नान Photograph: (social media )

Advertisment

Mahakumbh amrit Snan: प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू हो चुका है. आज महाकुंभ का दूसरा द‍िन था और पहला शाही स्‍नान. महाकुंभ का पहला अमृत स्नान सुबह 6.15 बजे शुरू हुआ. मकर संक्रांति के अवसर पर 2000 नागा साधुओं ने सबसे पहले मां गंगा में डुबकी लगाई. नागाओं ने हाथों में तलवार, त्रिशूल और डमरू धारण किया हुआ था और पूरा शरीर भस्म और भभूत से रमा हुआ था. हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए सभी नागा बाबाओं ने गंगा में डुबकी लगाई. सुबह 10 बजे तक करीब डेढ़ करोड़ भक्‍त अमृत‍ स्‍नान कर चुके थे. बाद में यह आंकड़ा साढ़े 3 करोड़ तक पहुंच गया. 

इस बात के बारे में यूपी के सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने बताया. 'एक्‍स' पर ट्वीट करते हुए सीएम योगी ने ल‍िखा, "आस्था, समता और एकता के महासमागम 'महाकुम्भ-2025, प्रयागराज' में पावन 'मकर संक्रांति' के शुभ अवसर पर पवित्र संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाने वाले सभी पूज्य संतगणों, कल्पवासियों व श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन. प्रथम अमृत स्नान पर्व पर आज 3.50 करोड़ से अधिक पूज्य संतों/श्र‌द्धालुओं ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया. प्रथम अमृत स्नान पर्व के सकुशल संपन्न होने पर सनातन धर्म के आधार सभी पूज्य अखाड़ों, महाकुम्भ मेला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वच्छताकर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं धार्मिक संस्थाओं, नाविकों तथा महाकुम्भ से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों को हृदय से साधुवाद तथा प्रदेश वासियों को बधाई. पुण्य फलें, महाकुम्भ चलें." 

शाही स्‍नान की तारीखें 

महाकुंभ में 5 शाही स्नान किए जाते हैं और इस बार महाकुंभ का पहला स्नान 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा के दिन हुआ. पहला शाही स्नान आज 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति के द‍िन हुआ. दूसरा स्नान 29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या पर, तीसरा शाही स्नान 2 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी पर, चौथा शाही स्नान 12 फरवरी 2025 को माघ पूर्णिमा पर और आखिरी शाही स्नान 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि पर होगा.

ये भी पढ़ें: Mahakumbh : Google सर्च में आया खास फीचर, 'महाकुंभ' टाइप करते ही हो रहा कुछ ऐसा

CM Yogi Mahakumbh Mela 2025 Mahakumbh Mahakumbh 2025 उत्‍तर प्रदेश समाचार उत्‍तर प्रदेश न्‍यूज Mahakumbh Prayagraj 2025 Mahakumbh 2025 controversy mahakumbh at prayagraj Mahakumbh 2025 Shahi Snan Mahakumbh Myths Mahakumbh 2025 News in Hindi Mahakumbh Shahi Snan Mahakumbh 2025 Latest News MahaKumbh news in hindi Allahabad Mahakumbh mela Mahakumbh 2025 Live Updates mahakumbh naga sadhu
Advertisment
Advertisment
Advertisment