MahaKumbh 2025 Latest News: प्रयागराज महाकुंभ 2025 के दौरान गंगा में गिरी 8 वर्षीय अवनि, जवानों ने दिखाया अदम्य साहस

MahaKumbh 2025 Latest News: महाकुंभ में लोगो की एक छोटी सी गलती बड़ा हादसा साबित हो सकती है. पॉन्टून पुल से एक 8 साल की बच्ची गंगा में गिर पड़ी, फिर कैसे जवानों ने उसकी जान बचायी देखें ये वीडियो

author-image
Inna Khosla
New Update
MahaKumbh 2025 latest news 8-year-old Avni fell into the Ganges

MahaKumbh 2025 latest news 8-year-old Avni fell into the Ganges Photograph: (News Nation)

MahaKumbh 2025 Latest News: प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम के पास सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया. गंगा नदी पर बने पॉन्टून पुल से अवनि (8 साल) नदी में गिर गई. उसे बचाने के लिए उसकी मां शालिनी और भाई आयुष्मान ने भी गंगा में छलांग लगा दी. तीनों गहरी जलधारा में फंस गए, लेकिन ड्यूटी पर तैनात पीएसी के जवानों की सूझबूझ और साहस ने समय रहते इस घटना को बड़ा हादसा बनने से बचा लिया.

Advertisment

जवानों ने अवनि और उसके परिवार को ऐसे बचाया

23वीं वाहिनी पीएसी के जवान जितेंद्र राणा, अकील अंसारी, और कृष्ण कुमार ने जैसे ही यह हादसा देखा तुरंत जरूरी प्रबंध किए. जवानों ने बचाव उपकरण तैयार किए और लगातार जलधारा में फंसे परिवार को हौसला देते रहे. जवान अकील अंसारी और कृष्ण कुमार ने अपनी जान की परवाह किए बिना गंगा की तेज जलधारा में छलांग लगाई. उनकी त्वरित कार्रवाई से शालिनी, आयुष्मान, और अवनि को सुरक्षित बचा लिया गया. ये रेस्क्यू ऑपरेशन महज दो मिनट के भीतर सफलतापूर्वक संपन्न हो गया.

परिवार और श्रद्धालुओं की भावनाएं

इस साहसिक कार्य के बाद शालिनी ने जवानों को धन्यवाद देते हुए कहा, "जवान भगवान के दूत बनकर हमें बचाने आए." आसपास मौजूद श्रद्धालुओं ने भी जवानों की प्रशंसा की और उनकी बहादुरी को सराहा. ये घटना महाकुंभ 2025 में तैनात सुरक्षा बलों की तत्परता और जिम्मेदारी का उदाहरण है. ऐसे आयोजनों में लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैनात जवान न केवल अनुशासन का पालन करते हैं बल्कि संकट के समय अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की मदद करते हैं. इनका साहसिक कार्य न केवल जवानों की वीरता को दर्शाता है बल्कि मानवता और सेवा भावना की मिसाल भी पेश करता है.

 यह भी पढ़ें:

Mahakumbh 2025 Weather Update: इतने सर्द तापमान में लोगों ने लगायी आस्था की डुबकी, संगम पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, जानें महाकुंभ 2025 की तैयारियों की दिलचस्प जानकारी

हेलिकॉप्टर से देख सकते हैं Mahakumbh 2025 का भव्य नजारा, ऐसे बुक करनी होगी टिकट, वॉटर-एडवेंचर स्पोर्ट्स का भी उठाएं लुत्फ

Mahakumbh 2025 Mahakumbh 2025 Latest News Mahakumbh 2025 Live Updates Mahakumbh 2025 News in Hindi
      
Advertisment