/newsnation/media/media_files/2025/01/13/LxsANCtGzZ9sQUtF7DgR.png)
Mahakumbh 2025: ड्रोन शॉट में देखें महाकुंभ की भव्यता, 144 सालों बाद बना दुर्लभ संयोग Photograph: (social media )
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में भव्य महाकुंभ मेले का आरंभ हो चुका है. 13 जनवरी से लेकर ये मुख्य तौर पर 26 फरवरी तक इस मेले में एक स्नान और पांच शाही स्नान के अवसर आते हैं. इस अवसर पर पुण्य कमाने के लिए हजारों, लाखों नहीं बल्कि करोड़ों भक्तों की भीड़ उमड़ती है. आज से महाकुंभ की शुरुआत हुई तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. ड्रोन शॉट के माध्यम से जानते हैं कि महाकुंभ का कैसा भव्य आगाज हुआ है.
सदियों से होता आ रहा ये महाकुंभ अब बदल चुका है. इस कुंभ में नागा साधुओं की हजारों वर्ष पुरानी तपस्या की परंपरा भी है तो सैकड़ों साल पुरानी शाही स्नान की परंपरा भी है. लेकिन इस महाकुंभ को एक सोच सैकड़ों वर्ष आगे भी ले जाती है. जो सोच है मेले में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल तकनीक का उपयोग. जब आप ये समझेंगे तो पाएंगे कि 144 वर्षों के बाद आए महाकुंभ का अमृत स्नान कितना विशाल और महान है.
ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 का पहला स्नान: अब तक 70 लाख लोगों ने लगाई डुबकी, PHOTOS-VIDEOS में देखें भव्य और दिव्य नजारे
दुर्वाशा ऋषि के शाप से देवताओं की शक्ति हो गई थी खत्म
महाकुंभ के बारे में कथा है कि दुर्वाशा ऋषि के शाप से देवताओं की शक्ति खत्म हो गई. तब उन्होंने अपनी शक्ति को वापस प्राप्त करने के लिए भगवान विष्णु और शिव की आराधना की. तब समुद्र मंथन हुआ और क्षीर सागर को मथने से जो अमृत मिला वो चार जगहों पर गिरा. वहां पर आज भी कुंभ का आयोजन होता है और इस कुंभ-महाकुंभ में शाही स्नान होता है.
Mahakumbh 2025: ड्रोन शॉट में देखें महाकुंभ की भव्यता, 144 सालों बाद बना दुर्लभ संयोग #MahaKumbh2025#MahaKumbh#MahaKumbhMela2025#MahaKumbhCallingpic.twitter.com/hCeCYSDTIs
— Shyam Sundar Goyal (@ssgoyalat) January 13, 2025
महाकुंभ में शाही स्नान की डेट
महाकुंभ में 5 शाही स्नान किए जाते हैं और इस बार महाकुंभ का पहला स्नान 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा के दिन हो रहा है. इस दिन स्नान का ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5 बजकर 27 मिनट पर शुरू होगा और ये मुहूर्त सुबह 6 बजकर 21 मिनट तक रहेगा. पहला शाही स्नान 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति, दूसरा स्नान 29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या पर, तीसरा शाही स्नान 2 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी पर, चौथा शाही स्नान 12 फरवरी 2025 को माघ पूर्णिमा पर और आखिरी शाही स्नान 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि पर होगा.