Accident: महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी हादसे का शिकार, तीन लोगों की मौत

Accident: सतना-चित्रकूट मार्ग पर महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
rarlam and ujjain Road accident

accident (Social media)

सतना-चित्रकूट मार्ग पर महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी हादसे का शिकार हो  गई. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. यह हादसा शनिवार की रात डेढ़ बजे के आसपास हुआ. इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए. उन्हें उपचार के भर्ती कराया गया. मरने वालों में मां के साथ उसका बेटा और एक बुजुर्ग शामिल था. हादसा बोलेरो और पिकअप वाहन के बीच हुई.

Advertisment

ये भी पढ़ें: भारत का 5वीं पीढ़ी का स्टेल्थ फाइटर AMCA: AI तकनीक और उन्नत हथियारों से होगा लैस

प्रयागराज की ओर आ रहा था वाहन 

मझगवां थाना प्रभारी आदित्य नारायण धुर्वे के अनुसार, एक बोलेरा में दमोह से लोग प्रयागराज की ओर जा रहे थे. यहां पर उन्होंने महाकुंभ में स्नान किया. इसके बाद वे चित्रकूट की ओर गए. यहां पर घूमकर सभी वापस लौट रहे थे. वहीं पिकअप वाहन में सवार होकर प्रयागराज की ओर आ रहे थे. यह हादस सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे के करीब हुआ. दोनों वाहनों में भिड़त हो गई. टक्कर के बाद पिकअप वाहन पलट गया. इसमें रखा सारा सामान सड़क पर फैल गया. इस दौरान पिकअप में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: Hyderabad: उद्योगपति पर पोते ने 70 से ज्यादा बार चाकू से किया हमला, मां को भी किया घायल

मैहर के करीब हुआ हादसा

वहीं एक अन्य हादसा में मैहर के करीब हुआ. प्रयागराज कुंभ से स्नान करके वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की कार मैहर जिले में एनएच-30 पर डिवाइडर से जा टकराई. ये बाद में पलट गई. इस हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कई हादसे में घायल हो गए. यह घटना अमरपाटन थान क्षेत्र के करीब हुई. घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस हादसे में मरने वालों की पहचान नहीं हो सकी है. कार के नंबर के आधार पर पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने में लगी है. 

UP Accident news newsnation Newsnationlatestnews up accident up accident news in hindi
      
Advertisment