Maha Kumbh 2025: संगम पहुंचने वाले रास्तों पर जाम, नेशनल हाईवे पर लगी लंबी कतारें, पैदल चलना भी मुश्किल
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ मेला में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. प्रयागराज-लखनऊ हाईवे संपर्क मांर्ग के नवाबगंज से मलाका एवं हंड़िया-कोखराज नेशनल हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें है.
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 (Maha Kumbh Mela 2025) में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच रही है. शहर और आसपास के क्षेत्र में भयंकर जाम के हालात बने हुए है. पैदल चलने वाले यात्रियों के लिए मुश्किलें बढ़ी हैं. प्रयागराज-लखनऊ हाईवे संपर्क मांर्ग के नवाबगंज से मलाका एवं हंड़िया-कोखराज नेशनल हाईवे पर वाहनों लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं. संगम तक पहुंचने का सफर श्रद्धालुओं के लिए कठिन हो गया है.
Advertisment
चारों तरफ जाम होने के कारण लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. यह जाम एक दो किलोमीटर नहीं बल्कि 15 किलोमीटर का है. श्रद्धालुओं का रेला हर जगह देखने को मिल रहा है. यहां पर यातायात बेपटरी हो चुका है. कौड़िहार, हथिगहां, नवाबगंज, टिकरी वाया संपर्क हाईवे मार्ग पर लंबा जाम लगा हुआ है.
mahakumbh 2025 (social media)
ट्रैफिक रेंग-रेंगकर आगे बढ़ रहा
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होने कारण पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है. शहर से हाईवे तक ट्रैफिक रेंग-रेंगकर आगे बढ़ रहा है. हाईवे पर आधा घंटे के इंतजार के बाद गाड़ियां आगे बढ़ रही हैं. प्रयागराज में एंट्री के बाद लोगों को काफी अधिक परेशानी हो रही है.
महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से जाम जैसे हालात बने हुए हैं. बड़े वाहनों को कानपुर-प्रयागराज मार्ग स्थित कोखराज पर रोका गया है. ऐसे में भयंकर जाम के हालात बने हुए हैं. प्रयागराज में जाम के हालात बने हुए हैं. यहां पर सुबह से 40 किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा. जाम खत्म कराने के लिए यातायात पुलिस के साथ अफसर भी परेशान हैं. वाराणसी शहर में पुलिस के प्रयास से दिन में यातायात की रफ्तार थम गई. देर शाम सात बजे तक अंधरापुल-नदेसर मार्ग पर रफ्तार एकदम रुक गई.