Magh Mela 2026: प्रयागराज में आज से माघ मेला शुरू, कड़ाके की ठंड के बीच लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी

Magh Mela 2026: प्रयागराज में आज यानी 3 जनवरी से माघ मेला 2026 का शुभारंभ हो गया है. पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व पर संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और लाखों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई.

Magh Mela 2026: प्रयागराज में आज यानी 3 जनवरी से माघ मेला 2026 का शुभारंभ हो गया है. पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व पर संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और लाखों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Magh Mela 2026

Magh Mela 2026: संगम नगरी प्रयागराज में आज यानी 3 जनवरी 2026 से माघ मेला का शुभारंभ हो गया है. पौष पूर्णिमा के पहले स्नान पर्व पर तड़के ब्रह्म मुहूर्त से ही संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. कड़ाके की ठंड के बावजूद आस्था और विश्वास के साथ लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में पवित्र स्नान कर रहे हैं. मेला प्रशासन का अनुमान है कि आज 25 से 30 लाख से अधिक श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे.

Advertisment

75 साल बाद दुर्लभ संयोग

पौष पूर्णिमा की तिथि सुबह 4 बजे से शुरू हुई है और इस वर्ष माघ मेले में करीब 75 साल बाद एक दुर्लभ शुभ संयोग बन रहा है. आज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु कल्पवास का संकल्प लेकर कल्पवास की शुरुआत भी कर रहे हैं. माघ मेले में हर साल 20 से 25 लाख कल्पवासी लगभग एक माह तक संगम तट पर रहकर कठिन तपस्या और साधना करते हैं.

माघ मेला के पहले दिन अयोध्या में सरयू नदी में पवित्र स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे.

श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाएं

प्रमुख स्नान पर्वों पर श्रद्धालुओं की संख्या और भी बढ़ जाती है. पूरे माघ मेले के दौरान करीब डेढ़ महीने में 12 से 15 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान है. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सिंचाई विभाग द्वारा 10 हजार क्यूसेक पानी की व्यवस्था की गई है. लोक निर्माण विभाग ने 160 किलोमीटर चकर्ड प्लेट बिछाई है, जबकि यूपी जल निगम ने 242 किलोमीटर पेयजल लाइन और 85 किलोमीटर सीवर लाइन डाली है. स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दो 20-20 बेड के अस्पताल, 12 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दो हेल्थ सेंटर, पांच आयुर्वेदिक और पांच होम्योपैथिक अस्पताल बनाए गए हैं. 50 एंबुलेंस भी तैनात की गई हैं. बिजली आपूर्ति के लिए 25 अस्थायी विद्युत सब स्टेशन लगाए गए हैं.

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंध

बता दें कि सुरक्षा और निगरानी के लिए 17 थाने, 42 चौकियां, 20 फायर टेंडर, जल पुलिस थाना और कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं. 400 एआई युक्त सीसीटीवी कैमरों से भीड़ प्रबंधन किया जा रहा है. 800 हेक्टेयर क्षेत्र में सात सेक्टरों में मेला बसाया गया है और 42 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं 

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माघ मेले की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां गंगा, यमुना और सरस्वती सभी श्रद्धालुओं के मनोरथ पूर्ण करें. माघ मेला 15 फरवरी तक चलेगा और मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माघी पूर्णिमा और महाशिवरात्रि प्रमुख स्नान पर्व होंगे.

यह भी पढ़ें- यूपी को नए सुपर हाइवे की मिलेगी सौगात, छह लेन में फर्राटा भरेंगी गाड़ियां, होगा कायाकल्प

UP News Magh Mela 2026
Advertisment