/newsnation/media/media_files/2025/11/23/magh-mela-2026-2025-11-23-09-08-14.jpg)
Magh Mela 2026: संगम नगरी प्रयागराज में आज यानी 3 जनवरी 2026 से माघ मेला का शुभारंभ हो गया है. पौष पूर्णिमा के पहले स्नान पर्व पर तड़के ब्रह्म मुहूर्त से ही संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. कड़ाके की ठंड के बावजूद आस्था और विश्वास के साथ लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में पवित्र स्नान कर रहे हैं. मेला प्रशासन का अनुमान है कि आज 25 से 30 लाख से अधिक श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे.
#WATCH | Prayagraj, UP | Massive crowd of devotees continue to gather to take a holy dip at Triveni Sangam on the occassion of Paush Purnima, the first 'snaan' and also the first day of Magh Mela 2026. pic.twitter.com/3eiS4tZfO9
— ANI (@ANI) January 3, 2026
75 साल बाद दुर्लभ संयोग
पौष पूर्णिमा की तिथि सुबह 4 बजे से शुरू हुई है और इस वर्ष माघ मेले में करीब 75 साल बाद एक दुर्लभ शुभ संयोग बन रहा है. आज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु कल्पवास का संकल्प लेकर कल्पवास की शुरुआत भी कर रहे हैं. माघ मेले में हर साल 20 से 25 लाख कल्पवासी लगभग एक माह तक संगम तट पर रहकर कठिन तपस्या और साधना करते हैं.
#WATCH | Prayagraj, UP | Devotees perform Ganga aarti who have gathered to take a holy dip at Triveni Sangam on the occassion of Paush Purnima, the first 'snaan' and also the first day of Magh Mela 2026. pic.twitter.com/mTSY0EtSsZ
— ANI (@ANI) January 3, 2026
माघ मेला के पहले दिन अयोध्या में सरयू नदी में पवित्र स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे.
#WATCH | Uttar Pradesh | Devotees arrive in large numbers to take a holy dip in the Sarayu River in Ayodhya on the first day of Magh Mela 2026 pic.twitter.com/i59lJVXib4
— ANI (@ANI) January 3, 2026
श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाएं
प्रमुख स्नान पर्वों पर श्रद्धालुओं की संख्या और भी बढ़ जाती है. पूरे माघ मेले के दौरान करीब डेढ़ महीने में 12 से 15 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान है. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सिंचाई विभाग द्वारा 10 हजार क्यूसेक पानी की व्यवस्था की गई है. लोक निर्माण विभाग ने 160 किलोमीटर चकर्ड प्लेट बिछाई है, जबकि यूपी जल निगम ने 242 किलोमीटर पेयजल लाइन और 85 किलोमीटर सीवर लाइन डाली है. स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दो 20-20 बेड के अस्पताल, 12 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दो हेल्थ सेंटर, पांच आयुर्वेदिक और पांच होम्योपैथिक अस्पताल बनाए गए हैं. 50 एंबुलेंस भी तैनात की गई हैं. बिजली आपूर्ति के लिए 25 अस्थायी विद्युत सब स्टेशन लगाए गए हैं.
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंध
बता दें कि सुरक्षा और निगरानी के लिए 17 थाने, 42 चौकियां, 20 फायर टेंडर, जल पुलिस थाना और कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं. 400 एआई युक्त सीसीटीवी कैमरों से भीड़ प्रबंधन किया जा रहा है. 800 हेक्टेयर क्षेत्र में सात सेक्टरों में मेला बसाया गया है और 42 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माघ मेले की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां गंगा, यमुना और सरस्वती सभी श्रद्धालुओं के मनोरथ पूर्ण करें. माघ मेला 15 फरवरी तक चलेगा और मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माघी पूर्णिमा और महाशिवरात्रि प्रमुख स्नान पर्व होंगे.
यह भी पढ़ें- यूपी को नए सुपर हाइवे की मिलेगी सौगात, छह लेन में फर्राटा भरेंगी गाड़ियां, होगा कायाकल्प
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us