Lucknow: शुभांशु शुक्ला आज लौट रहे अपने घर, पूरे लखनऊ में गूंजेगा स्वागत गीत, सीएम योगी करेंगे अभिनंदन

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पूरी तरह सज चुकी है. आज यहां अंतरिक्ष यात्रा से लौटे शुभांशु शुक्ला अपने घर वापस आ रहे हैं. उनके अभिनंदन के लिए खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे.

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पूरी तरह सज चुकी है. आज यहां अंतरिक्ष यात्रा से लौटे शुभांशु शुक्ला अपने घर वापस आ रहे हैं. उनके अभिनंदन के लिए खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Shubhanshu Shukla coming lucknow

Shubhanshu Shukla and CM Yogi Adityanath Photograph: (Social)

UP: अंतरिक्ष की ऐतिहासिक यात्रा पूरी कर लौटे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला सोमवार को पहली बार अपने गृहनगर लखनऊ पहुंचेंगे. उनके स्वागत को लेकर राजधानी पूरी तरह तैयार है. त्रिवेणीनगर स्थित उनके घर और मोहल्ले में जश्न का माहौल है. जगह-जगह 'शुभांशु नेशनल हीरो' के पोस्टर्स लगाए गए हैं. परिजनों के साथ-साथ पूरा शहर उन्हें देखने और सम्मानित करने को आतुर है.

ऐसी हैं प्रशासन की तैयारियां

Advertisment

शुभांशु के माता-पिता शंभू दयाल शुक्ला और आशा देवी ने बेटे के स्वागत के लिए घर को सजाया है. दरवाजों पर बंदनवार और रोशनी की व्यवस्था की गई है. हालांकि, इसरो की ओर से तय सुरक्षा प्रोटोकॉल के कारण शुभांशु को गेस्ट हाउस में ठहराया जा सकता है. पिता ने कहा कि अब शुभांशु केवल उनका बेटा नहीं, बल्कि पूरे देश का बेटा है. उनकी आने वाली जिम्मेदारी और भी बड़ी है क्योंकि गगनयान मिशन में भी उनसे अहम भूमिका की उम्मीद है.

स्थानीय प्रशासन ने भी इस अवसर को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. शुभांशु के घर के पास की सड़क नई बनाई गई है और एक पार्क का नामकरण उनके नाम पर करने की योजना है.

मुख्यमंत्री करेंगे नागरिक अभिनंदन

सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से आयोजित समारोह में शुभांशु शुक्ला का नागरिक अभिनंदन करेंगे. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री ने शुभांशु को उत्तर प्रदेश और भारत का गौरव बताते हुए कहा कि यह उपलब्धि युवाओं को बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने की प्रेरणा देगी.

स्कूल करेगा विजय परेड

सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, जहां शुभांशु ने पढ़ाई की थी, उनकी उपलब्धि पर विशेष समारोह और विजय परेड का आयोजन करेगा. सुबह एयरपोर्ट से शुभांशु का स्वागत काफिला निकलेगा, जो गोमतीनगर विस्तार होते हुए जी-20 चौक तक पहुंचेगा. इसमें हजारों छात्र भाग लेंगे और उन्हें नायक की तरह सम्मान देंगे.

अंतरिक्ष मिशन की उपलब्धियां

बता दें कि भारतीय वायुसेना के अनुभवी पायलट शुभांशु शुक्ला ने एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचकर इतिहास रचा. वे वहां वैज्ञानिक प्रयोगों और शैक्षणिक कार्यक्रमों में शामिल रहे. मिशन से लौटने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अंतरिक्ष से लाया तिरंगा और मिशन पैच भेंट किया था.

यह भी पढ़ें: Shubhanshu Shukla: स्पेस स्टेशन से लौटकर शुभांशु शुक्ला ने बताया अपना अनुभव, ISRO चीफ बोले- गगनयान मिशन का 80 प्रतिशत कार्य पूरा

UP News Lucknow News in Hindi state news state News in Hindi Shubhanshu Shukla shubhanshu shukla axiom 4 mission Group Captain Shubhanshu Shukla Shubhanshu Shukla Return
Advertisment