Lucknow New Year Celebration: उत्तर प्रदेश का लखनऊ शहर नए साल के मौके पर जमकर थिरकने वाला है. यहां जश्न मनाने के लिए बड़े होटलों से लेकर क्लब, पब, रिजॉर्ट सब तैयार हैं. बड़े अन्तरराष्ट्रीय कलाकार, अदाकार सब अपने जलवे बिखेरने वाले हैं. होटलों से लेकर रिजॉर्ट तक एंट्री फीस की बात करें तो 399 से 7499 रुपये रखी गई है. जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार से शहर के 20 स्थानों पर जश्न मनाने के लिए अनुमति मांगी गई है. देश के मशहूर डीजे मिक्स से लेकर विदेशी कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से महफिल जमाने वाले हैं.
यहां सजेगी शाम
- सुशांत गोल्फ सिटी स्थित विन्ट क्लब में ‘हेलो 2025’ कार्यक्रम में डीजे सैंडी डिस्क की धुनों पर लोगों जमकर झूमेंगे.
- समिट बिल्डिंग के अनप्लग्ड कोर्टयार्ड में फायर एक्ट के साथ अंतरराष्ट्रीय कलाकार फ्री स्टाइल डांस की प्रस्तुति देंगे.
- कानपुर रोड स्थित ब्रियो आर्ट कैफे रमाडा में सूफी लाइव बैंड परफार्म करेगा.
- विभूतिखंड के किसान बाजार स्थित दयाल कोर्टयार्ड में ट्विलाइट कार्निवाल कार्यक्रम होगा. इसमें अंतरराष्ट्रीय कलाकार बेली डांस परफार्मेंस देंगे.
- डॉ. राम मनोहर लोहिया पार्क में पहली बार न्यू ईयर म्यूजिक फेस्टविल ‘आगाज’ का आयोजन किया जा रहा है.
मुफ्त में भी होगा धमाल
इसके अलावा मुफ्त में जश्न करने वालों के लिए भी शहर में खास व्यवस्था की गई है. यहां हजरतगंज, 1090 चौराहा, जनेश्वर मिश्र पार्क रोड, अंबेडकर उद्यान के आसपास के इलाके में आनंद उठा सकते हैं. हमेशा की तरह मंगलवार की देर रात हजरतगंज नववर्ष के स्वागत के लिए मजमा पहुंचेगा. इसे देखते हुए हजरतगंज चौराहे के चारों ओर रूट डायवर्जन किया गया है. 1090 चौराहे पर होने वाले जश्न की सुरक्षा के लिए पुलिस ने सादी वर्दी में जवानों की तैनाती की गई है. इन स्थानों पर जश्न का कोई पैसा नहीं देना होगा. लोग सड़क पर हैप्पी न्यू ईयर बोलेंगे और आनंद करेंगे.
यह भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: महाकुंभ में लगेंगे AI वाले कैमरे, आरएफआईडी रिस्टबैंड और मोबाइल ऐप ट्रैकिंग, ये है तैयारी
कितना होगा खर्चा
शहर में डीजे परफार्मेंस, मैजिक शो, पार्टी गेम में एंट्री के लिए 7,499 रुपये फीस देनी होगी. वहीं कपल पासेज की कीमत 4500 रुपये से शुरू है. कहीं-कहीं पर टिकट 299 रुपये प्रति व्यक्ति भी है. लगभग 90 फीसदी टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन की जा रही है. बिजनौर रोड पर फिएस्टा पार्टी में टिकट की कीमत ₹499 से शुरू है. विपिन खंड गोमती नगर में न्यू ईयर पार्टी की एंट्री फीस 299 रुपये से शुरू है. हैनिमैन रोड, विराज खंड-4 में पार्टी टिकट 999 रुपये लगता है. साइबर हाईट में भी शुरुआत 999 रुपये से है. कानपुर रोड स्थित एक होटल में पार्टी के लिए एंट्री फीस 4000 रुपये से शुरू है.
यह भी पढ़ें: UP Police New Year Guidelines: नए साल में यूपी पुलिस सख्त, एक गलती और हो जाएगी जेल!